उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज पर बिजली विभाग के करीब 3 करोड़ रुपये का बिजली बिल बकाया है जिसके तहत अधिशासी अभियंता चौक ने कुल सचिव KGMU को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है। साथ ही अब बिजली विभाग द्वारा अन्य महकमों की भी बिजली काटने का अभियान शुरू हो गया है। इसी क्रम में बिजली विभाग ने आलमबाग कोतवाली (alambagh kotwali) की बिजली काट दी है।
#बिजली विभाग ने आलमबाग़ थाने की काट दी थी बिजली, लाखों का बिजली का बिल है बकाया। @lucknowpolice pic.twitter.com/u8HffxzcWR
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) August 1, 2017
41 लाख बकाया जमा न करने पर हुई कार्यवाई (alambagh kotwali) :
- उत्तर प्रदेश के बिजली विभाग ने कार्यवाई करते हुए आलमबाग़ कोतवाली की बिजली काट दी है।
- बिजली विभाग द्वारा ये कार्यवाई 41 लाख रूपये का बिल जमा न करने पर हुई है।
- इसी के चलते अब बिजली विभाग ने आलमबाग कोतवाली को अँधेरे में कर दिया है।
- बिजली विभाग द्वारा 10 लाख से ज्यादा के बकायेदारों पर अभियान चलाया जा रहा है।
- इसी अभियान के तहत ही आलमबाग कोतवाली की बिजली काट दी गयी है।
- इसके पहले KGMU को भी 3 करोड़ का बिल बकाया होने का नोटिस दिया जा चुका है।
- लखनऊ स्थित KGMU का 35327332 करोड़ का बिजली बिल बकाया है।
KGMU का भी बिल है बकाया :
- जिसके तहत बिजली विभाग की ओर से कुल सचिव KGMU को पत्र लिखा गया है।
- इसके साथ ही पत्र में तत्काल प्रभाव से बकाया बिल जमा करने की बात कही गयी है।
- साथ ही बिल जमा न होने की दशा में 2 अगस्त को सुबह 11 बजे विद्युत् विच्छेदन की कार्रवाई की जाने की बात कही गयी है।
ये भी पढ़ें, गंभीर धाराओं में दर्ज मुक़दमे के बाद भी आजम से पूछताछ नहीं!
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशासन की कार्य प्रणाली को सुधारने की बात कही थी।
- जो कि एक बहुत ही मुश्किल काम साबित हो सकता है।
- वहीँ सूबे में बिजली की समस्या से सभी वाकिफ हैं, ऐसे में खुद सरकार के ही विभाग बिजली बिल बकाये के डिफाल्टर बने बैठे हैं।
- एक ओर आम आदमी से जहाँ विभाग बकाया बिल वसूलने में हर प्रकार की सख्ती करता है।
- वहीँ दूसरी ओर सरकारी विभागों में करोड़ों के बिजली के बिल बकाया पड़े हैं।
- इन विभागों में सबसे बड़ा डिफाल्टर राज्य संपत्ति विभाग है।
- वहीँ लोक निर्माण विभाग भी बकायेदारों की सूची में शामिल हैं।
- गौरतलब है कि, यह सभी बिल पूर्व समाजवादी सरकार के समय से ही बकाया पड़े हैं।
ये भी पढ़ें, बिजली बिल जमा न करने वाले KGMU की होगी ‘बत्ती गुल’!