यूपी के आगरा जिले का एक कथित वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक व्यक्ति पैसे लेते दिखाई दे रहा है। आरोप है कि पैसे लेने वाला व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि विद्युत विभाग का एक बाबू है जो एनओसी के नाम पर रिश्वत ले रहा है। आरोप ये भी है कि बाबू पैसे ऊपर तक जाने की भी बात कह रहा है। ये वीडियो कब का है और पूरा मामला क्या है ये पुलिस की जांच का विषय है। इस वीडियो की हम पुष्टि नहीं करते।
वीडियो में की जमकर गाली-गलौज
- वायरल वीडियो के अनुसार, एक व्यक्ति पैसे लेते दिखाई दे रहा है।
- इस व्यक्ति के पास में एक व्यक्ति और बैठा है।
- बताया जा रहा है कि दूसरा व्यक्ति बिजली के कनेक्शन की एनओसी लेने गया था।
- इस दौरान उससे रिश्वत की मांग की गई।
- व्यक्ति किसी अन्य के साथ गया और बिजली विभाग के बाबू को रिश्वत दी।
- इस दौरान साथ गए व्यक्ति ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
- बिजली विभाग के रिश्वतखोर बाबू का नाम प्रमोद कुमार बताया जा रहा है।
- बाबू का कहना है कि रिश्वत का ये पैसा ऊपर तक जाता है।
- इस वीडियो की सच्चाई क्या है ये जांच का विषय है।https://youtu.be/HmAx2AVDzBE
झूठे साबित हो रहे भ्रष्टाचार ख़त्म होने के दावे
- उत्तर प्रदेश को भ्रष्टाचार और अपराधमुक्त करने का दावा करके सत्ता पर काबिज हुई भाजपा सरकार का ये दावा खोखला दिखाई दे रहा है।
- आये दिन रिश्वतखोरी के वायरल हो रहे वीडियो योगी सरकार की पोल खोल रहे हैं।
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सरकार के प्रदेश प्रवक्ता एवं ऊर्जा राज्यमंत्री श्रीकांत शर्मा सहित तमाम मंत्री ये दावा करते हैं हमारी सरकार ने भ्रष्टाचार समाप्त कर दिया।
- लेकिन ये वीडियो साफ तौर पर बता रहा है कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार समाप्त हुआ है ये और बढ़ रहा है।
- फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद कोई भी जिम्मेदार कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।