यूपी के सरकारी स्कूलों का असलियत में हाल बुरा है। कहीं पढ़ाई नहीं हो रही तो कहीं बच्चों से झाड़ू लगवाई जा रही है। ये हम नहीं बल्कि हमारे रियलिटी चेक में इस व्यवस्था की पोल खुल गई। uttarpardesh.org की टीम ने मेरठ के सरकारी स्कूलों का दौरा किया तो यहां कई चौंकाने वाली बातें निकलकर सामने आईं। हमारे रियलिटी चेक में मेरठ के कई ऐसे सरकारी स्कूल देखने को मिले जहां सालों से बिजली नहीं है। यहां बच्चे अंधेरे में बैठकर पढ़ने को मजबूर हैं।

लाइटें जलती नहीं, छाया कुप्प अंधेरा

  • सरकारी स्कूलों को हाल ये है कि यहां लाइट तक नहीं जलती है।
  • बच्चों ने बताया कि कई प्राथमिक विद्यालय ऐसे हैं यहां पंखे तो लगे हैं लेकिन सालों से चलते नहीं हैं।
  • बच्चे बिजली के अभाव में गर्मी गुजारते हैं।
  • कई जगह तो बिजली का कनेक्शन कटा हुआ है।
  • साथ ही मेरठ के पूर्वा इलाही बक्स और प्रह्लाद नगर व भगवतपुरा में भी कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला।
  • जब हमने यहां के हालात को देखा कि पढ़ने वाले बच्चे किस तरह से अंधेरे के बीच पढ़ाई कर रहे है।
  • जब हमने वहाँ के बच्चों व अध्यापकों से बात की तो उन्होंने भी यही कहा कि उनके विद्यालय की भी सालो से बत्ती गुल है।
  • उन्हें बिना लाइट के ही पढ़ाई करानी पड़ती है।
  • जिससे कि उन्हें उनका भविष्य अंधकार में डूबता हुआ नज़र आ रहा है।
  • सूबे की योगी सरकार एक तरफ तो बच्चो के भविष्य को लेकर दिन प्रतिदिन प्राथमिक व जूनियर विद्यालयों पर अनेक प्रकार की योजनाएं प्रस्तावित कर रही हैं।
  • एक तरफ आलाधिकारी इस मामले पर कोई संज्ञान लेने को तैयार नहीं है।

बच्चों को पढ़ने में आ रही दिक्कत

  • सरकारी स्कूलो में पढ़ने वाले बच्चों का कहना है कि उन्होंने आज तक अपने स्कूल के कक्षाओं के पंखे चलते हुए नहीं देखे और ना ही वहां की बल्ब या ट्यूब लाइट जलती देखि क्योंकि स्कूलों में बिजली नहीं हैं।
  • भीषण गर्मी में बच्चों को पढ़ाई करने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
  • छोटे-छोटे बच्चे अपने किताबों और कॉपियों से ही हवा कर गर्मी से राहत पाने की कोशिश करते हैं।
  • लगभग सभी सरकारी स्कूलों का यही आलम है।
  • कुछ स्कूलों में में तो बिजली के कनेक्शन ही नहीं है और जिनमे हैं उनके कनेक्शन कटे हुए हैं।
  • साथ ही बच्चो का कहना है कि इस वक्त ठंड में जब हम आते है तो बहुत कोहरा होता है।
  • लाइट नहीं होने की वजह से पढ़ने में बहुत दिक्क्त आती है।
  • कोई भी इनकी परेशानी का समाधान करने का प्रयास नहीं कर रहा है।

बच्चों की पढ़ाई पर मंडरा रहा संकट

  • ऐसे में बच्चों की पढ़ाई पर भी संकट मंडरा रहा है।
  • टीचरों का भी बिजली नहीं होने कारण बुरा हाल है।
  • टीचरों का कहना है कि उन्होंने बिजली को लेकर कई बार ऊपर आला अधिकारियों को शिकायत की लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई और ना ही कोई समाधान निकला है।
  • टीचरों को बच्चों को बिना लाइट और पंखे के पढ़ाने में कठिनाइयां सामने आती हैं।
  • वहीं प्रदेश सरकार के मंत्री कई बार इन स्कूलों का दौरा करते रहे हैं।
  • लेकिन कभी उन्होंने बिजली की इस समस्या से निजात दिलाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया।
  • ऐसे में प्रदेश सरकार स्कूली बच्चों के भविष्य की लेकर कितनी गम्भीर है ये स्प्ष्ट हो गया है।
  • साथ ही मेरठ के सरकारी स्कूल के बच्चों ने सीएम योगी से गुहार लगाई है कि योगी सर जल्द से जल्द बिजली चालू करवा दें जिससे हम बेहतर पढ़ाई कर सकें। 
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें