उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ के (JE suspension) अध्यक्ष और राज्य कर्मचारी महासंघ के महामंत्री रामराज दुबे ने प्रमुख सचिव ऊर्जा को एक पत्र लिखा है। पत्र लिखकर विद्युत सुरक्षा निदेशालय में व्याप्त अराजकता और 21 वर्षों से एक ही मण्डल में तैनात एक अवर अभियंता की शिकायत के बाद उक्त अवर अभियंता द्वारा विद्युत सुरक्षा निदेशालय के निर्वाचित अध्यक्ष सुरेन्द्र श्रीवास्तव सहित महासंघ के पदाधिकारियों को अराजक तत्व बताते हुए पत्राचार किये जाने पर नाराजगी जताई है।
तबादलों से आहत होकर जिला जज दे रहे इस्तीफा: रालोद!
- उन्होंने उक्त अवर अभियंता के निलम्बन एवं विशेष जाॅच की मांग की है।
- उन्होंने उक्त अवर अभियंता के खिलाफ कार्रवाई न होने पर कार्यवाहक निदेशक के घेराव का निर्णय लिया है।
फतेहपुर में एम्बुलेंस सेवा बंद, वेतन ना मिलने से हड़ताल पर गए कर्मचारी!
मान्यता प्राप्त है संगठन
- रामराज दुबे ने प्रमुख सचिव को लिखे पत्र की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री को प्रेषित करते हुए कहा विद्युत सुरक्षा निदेशालय मिनिस्टीरियल एसोसिएशन राज्य कर्मचारी महासंघ से सम्बद्ध मान्यता प्राप्त संगठन है।
टमाटर के बाद अब आंसू निकाल रहा प्याज!
- इस संगठन के निर्वाचित अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव विभागीय समस्याओं और कर्मचारियों से जुड़ी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर लम्बे समय से कार्यवाहक निदेशक से पत्राचार कर रहे है।
- इस सम्बंध में जब लम्बा समय बीत जाने के बाद भी कार्यवाहक निदेशक ने कोई कदम नहीं उठाये तो एसोसिएशन के अध्यक्ष होने के नाते सुरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने कर्मचारियेां में आक्रोष बढ़ने के संकेत देते हुए पुनः पत्राचार किया।
- तीन जुलाई को कार्यवाहक निदेशक ओर आला अफसरों की उपस्थिति में प्रतिनिधि मण्डल की वार्ता हुई।
विधान सभा के सामने बिके 10 रूपये प्रति किलो टमाटर!
- जिस पर कार्यवाहक निदेशक के मनमाने रवैयें एवं भ्रष्टाचार के साथ ही उक्त अवर अभियंता के एक ही मण्डल में 21 वर्षो से तैनाती का मुद्दा उठाया गया।
- इससे नाराज कार्यवाहक निदेशक और उक्त अवर अभियंता ने षंडयत्र के तहत अपनी कारगुजारियों को छूपाने के लिए पत्राचार करते हुए सुरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव के साथ ही महासंघ के पदाधिकारियों को अराजकतत्व सम्बोधित करते हुए पत्राचार किया।