Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

गोरखपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश गिरफ्तार

encounter in gorakhpur wanted criminal arrested

encounter in gorakhpur wanted criminal arrested

उत्तर प्रदेश में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ लगातार जारी है। ताजा मामला गोरखपुर जिला का है यहां पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। गोरखपुर में मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से एक घायल हो गया जबकि उसका साथी भागने में सफल रहा।बदमाशों ने पुलिस टीम पर अंधाधुंध फायरिंग की लेकिन वह भागने में कामयाब नहीं हो सके। पुलिस ने घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। यहां पुलिस की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है। सीओ कैंट अभिषेक सिंह ने बताया कि घायल बदमाश की शिनाख्त शातिर लुटेरे अमित के तौर पर हुई है। जो खोराबार थाना के मंझरिया बिस्टौली का रहने वाला है। दर्जनों आपराधिक मामलों में इसकी तलाश चल रही थी।

सीओ के बताया कि शातिर लुटेरे सुभाष यादव गैंग का सक्रिय सदस्य अमित और उसका साथी क्षेत्र में किसी घटना को अंजाम देने निकला था। पुलिस सूचना मिलने के बाद बदमाशों को पकड़ने के लिए गई और घेराबंदी कर दी। बाइक सवार दो बदमाश राजघाट पुल पर पुलिस टीम पर फायरिंग कर भाग रहे थे। ऐसे में खोराबार, राजघाट और कैंट पुलिस ने घेराबंदी कर जबावी फायरिंग में एक बदमाश को गिरफ्तार किया।

घायल बदमाश की अमित (30) के रूप में हुई है। उसके बाएं पैर में घुटने के नीचे गोली लगी है। उसका एक साथी पुलिस से बचकर भाग निकला है। उसकी तलाश की जा रही है। अमित के पास से नाइन एमएम पिस्टल और उसकी बाइक बरामद हुई है। पुलिस का दावा है कि खोराबार इलाके में हुई लूट की एक घटना में वह वांछित चल रहा था। जनपद के विभिन्न थानों में उसके खिलाफ लूट व छिनैती के आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। उसके विरुद्ध गैंगेस्टर की कार्रवाई हुई थी। नवम्बर में जमानत पर छूट कर जेल से बाहर आया था। जेल से बाहर आने के बाद बदमाश अपने साथी के साथ फिर घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में थे।

Related posts

एनसीसी के 12 कैडेटों को मिला राज्यपाल स्वर्ण पदक

Sudhir Kumar
6 years ago

मुन्ना बजरंगी को जेल से निकालकर मुठभेड़ में मारना चाहती है पुलिस – सीमा सिंह

Sudhir Kumar
6 years ago

पुराने नोट बदलने के चक्कर में गिरफ्तार हुए ये बीजेपी नेता!

Mohammad Zahid
8 years ago
Exit mobile version