Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

कालका मेल से लखनऊ पहुंचे थे बांग्लादेशी डकैत, बड़ी साजिश की थी योजना

encounter in Lucknow's Thana Mahanagar and Thana Gazipur

encounter in Lucknow's Thana Mahanagar and Thana Gazipur

लखनऊ के थाना महानगर और थाना गाजीपुर इलाके में आज सुबह पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई| इस मुठभेड़ में पुलिस की गोली से 2 अंतर्राष्ट्रीय बदमाश अलग अलग जगहों पर घायल हो गए है। घायल बदमाशों को पुलिस इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही  मौके पर पहुंचे एसएसपी ने बताया कि इन बदमाशों की तीन दिन पहले  इनपुट मिली थी | जिसके बाद से पुलिस टीम को लगाया गया था साथ ही उन्होंने बताया कि यह सभी बदमाश बांग्लादेश बार्डर पर कर कालका मेल के जरिए लखनऊ पहुंचे थे और लखनऊ मे एक बड़ी घटना  को अंजाम देने के लिए आये हुए थे | 

बांग्लादेश से कालका मेल के जरिए लखनऊ पहुंचे थे बदमाश:

जानकारी के अनुसार लखनऊ पुलिस  पिछले तीन दिनों से कॉल के जरिए करीब  6 बांग्लादेशी बदमाशों के बांग्लादेश से कालका मेल के जरिए लखनऊ पहुंचने की जानकारी मिल रही थी । जिसके बाद लखनऊ एसएसपी के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी।

1 घंटे तक चली मुठभेड़ :

वहीं आज सुबह महानगर और गाजीपुर इलाके में पुलिस और बांग्लादेशी बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पहली मुठभेड़ महानगर थाना क्षेत्र के बादशाह नगर रेलवे ट्रैक के पास हुई। मुठभेड़ में पुलिस और बदमाशों के बीच लगभग 1 घंटे तक चली जिसमें पुलिस ने एक बांग्लादेशी बदमाश को घायल करने में सफलता हासिल की जिसके बाद उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के बाद उससे पूछताछ की जा रही है।

गाजीपुर थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़:

दूसरी मुठभेड़ गाजीपुर थाना क्षेत्र के जुगाली क्रासिंग के पास हुई जिसमें एक बांग्लादेशी बदमाश मुठभेड़ में  पुलिस की गोली से घायल हो गया जिसको पास में अस्पताल में भर्ती कराया गया। मुठभेड़ के दौरान जंगल  होने की वजह से चार बदमाश मौके में फरार हो गए जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस की माने तो यह वही बदमाश है जो कि लगभग एक साल पहले लखनऊ में डकैती डाल कर फरार चल रहा था और पुलिस इस गिरोह की तलाश मे जुटी हुई थी और पुलिस को कुछ दिन पहले जबलपुर मे हुई डकैती के सीसीटीवी फुटेज से इन आरोपियों का मिलान हुआ| जिसके बाद पुलिस लगातार आरोपियों की छानबीन में जुटी हुई थी |

बदमाश बॉर्डर से भारत में हुए दाखिल;

एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि ये दोनों बदमाश बॉर्डर से भारत में दाखिल हुए थे पुलिस ने इन दोनों बांग्लादेशी बदमाशों के पास से बांग्लादेशी करेंसी, पहचान पत्र, तमंचे, और चाकू बरामद किए हैं| मुठभेड़ के बाद एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि दो बांग्लादेशी बदमाश लखनऊ में डकैती की बड़ी योजना बना रहे है.जो पहले भी कई डकैती की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।

इन बदमाशों की हलचल फिर से शुरू हो गई है. इसी सूचना पर लखनऊ पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सर्विलांस की मदद से इन बदमाशों के लोकेशन पर नजर रखते हुए घेरांबदी की और महानगर थाना क्षेत्र के बादशाह नगर रेलवे ट्रैक के पास अपने को चारों तरफ से घिरा देखकर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी पुलिस की जवाबी कारवाई में दो बदमाशों को गोली लगी| एसएसपी ने बताया कि घायल बदमाश की पहचान बोड़ोपोरी के थाना मोडलगंज निवासी शफीकुल के रूप में हुई. घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही अभी भी 4 बदमाश  फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है।

इटावा में शिवपाल के साथ रामगोपाल यादव ने काटा जन्मदिन का केक

महिलाएं कर रहीं खुले में शौच फिर भी लखनऊ छावनी खुले में शौच मुक्त घोषित

Related posts

तस्वीरें: रंगोली, दीपों से जगमगाता रहा घाट, हुए रंगारंग कार्यक्रम!

Sudhir Kumar
8 years ago

Like Vistara, IndiGo Airlines Introduces a new option , know the details: 

Desk
4 years ago

कोविड टीकाकरण का भाजपा विधायक अलका सिंह अर्कवंशी ने किया निरीक्षण

Desk
3 years ago
Exit mobile version