उत्तर प्रदेश में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ का दौर लगातार जारी है। यूपी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान शूटआउट के चलते शनिवार रात को शामली जिला में बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ हुई। जिला के झिझाना में रात करीब आठ बजे ऊन मार्ग पर काली मंदिर के समीप रंगदारी वसूलने आए बदमाशों को पुलिस ने घेर लिया। मुठभेड़ में कुख्यात साबिर का साथी पचास हजार का इनामी अकबर ढेर हो गया जबकि उसका एक साथी भाग निकला। मुठभेड़ के दौरान बदमाशों की गोली से एक दरोगा और सिपाही भी घायल हो गए। पुलिस ने घटनास्थल से तमंचा-पिस्टल, करीब दो लाख रुपये और एक बिना नबंर की बाइक बरामद की है।

एक करोड़ की रंगदारी मांग रहे थे बदमाश

एसपी डा. अजयपाल शर्मा ने बताया कि अकबर कुख्यात साबिर से मुठभेड़ के दौरान फरार हो गया था। बदमाश पूर्व प्रधान एवं जिला पंचायत सदस्य के भाई अफसर से एक करोड़ की रंगदारी मांग रहे थे। गुरुवार की देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि बदमाश गुज्जपुर के पूर्व प्रधान अफसर से रंगदारी वसूलने के लिए झिंझाना में ऊन रोड पर स्थित काली के मंदिर के पास आ रहे हैं। इस पर थानापुलिस और एसओजी ने आनन फानन में बदमाशों की घेराबंदी के लिए जाल बिछाया। बताया जा रहा है कि रात करीब पौने आठ बजे काली मंदिर के पास दो बदमाशों ने पुलिस को देखते ही गोलियां चला दी।

पचास हजार का इनामी है बदमाश

एसपी डा. अजयपाल शर्मा ने भी झिंझाना के अस्पताल में पहुंचे और जानकारी ली। एसओ प्रदीप बालियान ने बताया कि अकबर पर पचास हजार का ईनाम घोषित है। गत दो जनवरी को कैराना के जंधेड़ी में कुख्यात साबिर से हुई मुठभेड में भी वह शामिल था। इस मुठभेड में साबिर मारा गया था जबकि अकबर एवं अन्य साथी फरार हो गए थे। इस मुठभेड में पुलिस का जाबांज सिपाही अंकित तोमर भी शहीद हो गया था।

दोंनों और से कई राउंड हुई फायरिंग

इस पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। दोंनों और से कई राउंड फायरिंग हुई। पुलिस की गोलियां लगने से एक बदमाश गिर गया, जबकि उसका साथी फरार हो गया। जबकि बदमाशों की गोली से दरोगा प्रवेज एवं एसओजी का सिपाही राजू त्यागी भी घायल हो गए। बदमाश को लेकर झिंझाना सीएचसी में पहुंची जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बदमाश की शिनाख्त कांधला क्षेत्र के गढ़ीदौलत निवासी अकबर के रूप में हुई है। पुलिस ने घायल दरोगा प्रवेज राजू त्यागी को शामली अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से दो लाख की नगदी और एक तमंचा एक पिस्टल और एक बिना नंबर की बाइक व कारतूस बरामद किए हैं।

प्रधान के घर पर पहुंचकर की थी फायरिंग

थानाध्यक्ष संदीप बालियान ने बताया कि बदमाश गुज्जरपुर निवासी पूर्व प्रधान एवं पेट्रोल पंप मालिक अफसर से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांग रहे थे। शुक्रवार की रात में उक्त बदमाशों ने उनके घर पर पहुंचकर फायरिंग की थी। सूचना मिली थी कि उक्त बदमाशों को रंगदारी देने के लिए झिंझाना रोड पर आ रहे थे। बताया जा रहा है कि पीड़ित की ओर से लगभग दो लाख रुपये बदमाशों को दिए गए थे जो घटना स्थल से बरामद हुए हैं।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें