Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

पारा में मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश गिरफ्तार, 2 सिपाही गोली लगने से घायल

encounter in para naresh bhati kuldeep jat arrested

encounter in para naresh bhati kuldeep jat arrested

राजधानी लखनऊ के पारा इलाके में पच्चास हजार के इनामियां बदमाश व उसके साथी के बीच बुधवार देर रात पुलिस से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। इसमें एक बदमाश को मौके से दबोच लिया गया, जबकि दूसरे के पैर में गोली लगी है। आनन-फानन उसे इलाज के लिये लोकबन्धु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं सरोजनीनगर थाने के दो सिपाहियों को भी गोली लगी। दावा है कि दोनों सिपाही बदमाशों द्वारा किए जवाबी फायरिंग में घायल हुऐ है।

स्थानीय लोगों की माने तो अचानक पुलिस की टीमों ने बदमाशों पर फायरिंग शुरु कर दिया। गोलियों की आवाज से इलाकाई लोग डकैतों के आने की आशंका से सहम गये, लेकिन हकीकत जान राहत की सांस ली। हालांकि पुलिस अभी ज्यादा कुछ नहीं बता रही। जिम्मेदारों का कहना है कि यह कार्रवाई एसएचओ सरोजनीनगर व पारा के अगुवाई में की गई। एक सिपाही के हाथ में व दूसरे के पैर में गोली लगी। फिलहाल दोनों खतरे से बाहर बताए जा रहे है। वहीं बदमाशों ने कई राउण्ड फायरिंग की। यह जानकारी दोनों टीमे देने से कतरा रही थी।

एसएसपी की माने तो पारा इलाके में स्थित हंसखेड़ा पुलिस चौकी गांव के पास नोएडा निवासी 50 हजार का इनामिया बदमाश नरेश भाटी उर्फ जाट अपने साथी कुल्दीप जाट के आ रहा है। इसकी जानकारी पुलिस को मिली। इस पर आलाधिकारियों के आदेश में पारा व सरोजनीनगर एसएचओ की टीम मौके पर पहुंच बदमाशों को रुकने का इशारा किया, लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोक दिया। इसमें हेडकांस्टेबल मुकेश व अरविन्द कुमार गोली लगने से घायल हो गये। मुकेश के हाथ के शोल्डर व अरविन्द के पैर में गोली लगी। इसके बाद जवाबी फायरिंग में पुलिस ने भी गोली मारी इसमें इनामिया नरेश के पैरो में गोली लगी और मौके से उसके साथी कुल्दीप को पुलिस ने दबोच लिया। दावा किया जा रहा है कि दोनो सिपाहियों व घायल बदमाशों को लोकबन्धु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे है।

पूछताछ में पता चला है कि नरेश भाटी पुत्र सुरेंद्र निवासी देवटा दनकौर गौतमबुद्ध नगर, कुलदीप जाट पुत्र कृष्णपाल निवासी खेकड़ा थाना बागपत को गिरफ्तार किया गया है। ये मुठभेड़ हंसखेड़ा पारा के पास LDA नवनिर्मित अपार्टमेंट में हुई थी। पुलिस ने बदमाशों के पास से 1 पिस्टल 32 बोर, 1 कारबाइन 9 mm, 1 तमंचा 315 बोर, 1 मोटर साइकिल स्पेलेंडर बरामद की है।

Related posts

मुर्दो से हाथी का बटन दबाने की अपील कर रहे है धौरहरा गठबंधन प्रत्याशी अरसद सिद्दीकी

UPORG DESK 1
6 years ago

पूर्व ब्लाक प्रमुख के बेटे को जान से मारने की धमकी मिलने की सूचना

Short News
6 years ago

धोखेबाज बिल्डरों पर चलेगा योगी का डंडा!

Kamal Tiwari
7 years ago
Exit mobile version