मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में ‘खाकी’ का खौफ लगातार जारी है। ताबड़तोड़ हो रहे एनकाउंटर से अपराधियों में खौफ तो इस कदर कायम हुआ कि उनमें जमानतें निरस्त कराकर कोर्ट में सरेंडर करने की होड़ लग गई। अपराधियों में पुलिस का खौफ इस कदर व्याप्त हो गया कि वह जेल से बाहर आने में भी घबरा रहे हैं। जो अपराधी जेल के बाहर हैं वो अंडरग्राउंड हो गए हैं।
उत्तर प्रदेश में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रविवार को यूपी एसटीएफ की आगरा यूनिट की बदमाशों से गौतमबुद्ध नगर जिला के नोएडा में मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से पचास हजार रुपये का इनामी घायल होकर गिर गया। पुलिस ने बदमाश को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है यहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस इनामी बदमाश के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही थी।
ग्रेटर नोएडा- बिसरख थाना क्षेत्र में @uppstf और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, बदमाश संजय को लगी गोली, घायल बदमाश पर था 50,000 का इनाम, गम्भीर हालात में जिला अस्पताल में कराया भर्ती। @noidapolice @Uppolice pic.twitter.com/YCISi03N2Y
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) April 8, 2018