उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में वन विभाग की टीम ने अतिक्रमण की सफाई करते हुए एक अभियान चलाया. अभियान के तहत प्रशासन ने परिक्रमा मार्ग पर अतिक्रमण हटाया. इस दौरान मौके पर SDM, SHO और RO गोवर्धन भी मौजूद थे. DFO मथुरा और उनकी टीम ने एक बार फिर अतिक्रमण हटाकर सफाई अभियान को आगे बढ़ाने का काम किया है. बता दें कि वन विभाग ने अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान को चला रखा है..


कंजर्वेटर रमेश पाण्डेय के निर्देशन में चल रहे इस अभियान को बड़ी सफलता मिली है. अब वन विभाग की टीम अवैध अतिक्रमण को हटाने के अभियान को भी तेज कर चुकी हैं. बीते दिन मथुरा में 17 अवैध निर्माणों को गिराने का काम किया गया. 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें