“ग्राम स्वराज अभियान” के तहत ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने गुरूवार रात मथुरा जिले के गांव सनौरा में रात्रिकालीन चौपाल लगाई। गांव में  आयोजित चौपाल में उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और सरकार की लाभकारी योजनाओं से अवगत कराया। 

1 महीने में पोखरों पर कब्जे हटवाने का आश्वासन:

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ‘ग्राम स्वराज अभियान’ के जनता की समस्याएं सुनने और उनके साथ सीधा सम्पर्क करने के उद्देश्य से इन दिनों मथुरा में हैं. बीती शाम भी उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मथुरा जिले के सनौरा गाँव में रात्रि चौपाल लगाई.

इस  दौरान उन्होंने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि लोगों को जो भी समस्या हो, उसे हमे बताये. लोगों की समस्याएं सुनने के लिए उन्होंने कैंप लगायें जाने के निर्देश दिए.

Energy minister meet-to-villages under gram swaraj abhiyan

उन्होंने कहा कि मैंने मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) से बात करके निर्देश दिए हैं कि मथुरा जिले के किसी भी जांव में जहाँ जहाँ पोखरों और तालाबों पर अवैध कब्जे किये गये हैं, उन्हें हटवाया जाये.

ऊर्जा मंत्री ने 1 महीने के अंदर पोखरों पर कब्जों को हटवाने के निर्देश दिए हैं.

उन्होंने लोगों से कहा कि हम ये नहीं कहते कि हमने सब कुछ बदल दिया है लेकिन ये दावा जरूर करते हैं कि हमने बदलाव की शुरुआत की हैं.

पहली बार सरकार पहुंची गाँव में:

ऊर्जा मंत्री ने जनता से पूछा कि बिजली पहले से सही मिल रही हैं या नहीं. उन्होंने ये भी पूछा कि इससे पहले सरकार गाँव में आई हैं या पहली बार आई हैं? जिसके साथ उन्होंने जवाब दिए कि यहीं बदलाव हैं.

उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के लिए सत्ता, गांवों के स्वावलंबन, किसानों के उत्थान और मां भारती का विश्व में सम्मान बढ़ाने का माध्यम है। पहले की सरकारों में कुछ परिवार आगे बढ़ते थे और देश पिछड़ता जाता था, मगर अब देश आगे बढ़ रहा है और देश के पिछड़ेपन के जिम्मेदार हाशिये पर जा रहे हैं।

इसके साथ ही गांवों को स्वच्छ, स्वस्थ व सुंदर बनाने की पीएम मोदी और सीएम योगी की प्रतिबद्धता के मुताबिक़, घरों में ‘इज्जतघर’ बनवाने और गांव को स्वच्छ रखने में योगदान देने के लिए ग्रामवासियों का आह्वान किया.

केंद्र और राज्य की योजनाओं से अवगत करवाना उद्देश्य:

रात्रि चौपाल के बाद मीडिया से मुखातिब होने हुए श्रीकांत शर्मा ने बताया कि ग्राम स्वाराज अभियान पूरे प्रदेश में चल रहा हैं. इसमें हम गाँवों में जा कर चौपाल लगा रहे हैं. इन चौपालों में केंद्र और राज्य की जो योजनायें हैं, प्रधानमंत्री की जो गरीब कल्याणकारी योजनायें हैं वो पात्र  लोगों को मिले. इसके लिए हम काम कर रहे हैं.

सुनी ग्रामीणों की समस्याएं:

ऊर्जा मंत्री ने सनौरा में लोगों के सुरक्षित आवागमन के लिए हाइवे पर अंडरपास न होने, बच्चों की पढ़ाई के लिए इंटर कॉलेज न होने, गांव में परिक्रमा मार्ग के कुछ हिस्सों के टूटे होने, सड़कों पर जलभराव होने और बारात घर की सुविधा न होने की शिकायतों को सुना.

वहीं उन्होंने गांव में बारात घर का निर्माण कराने, आठवीं तक के मौजूदा विद्यालय का पहले हाईस्कूल और फिर इंटर कॉलेज के रूप में विस्तार कराने के लिए अधिकारियों को जरूरी प्रक्रियाएं पूरी करने के निर्देश दिए। टूटे मार्ग की मरम्मत और जलभराव की समस्या के निस्तारण के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए।

पेयजल,टूटे मार्ग की मरम्मत के दिए निर्देश:

पेयजल की समस्या के लिए अधिकारियों को सनौरा में टीटीएसपी के निर्माण के लिए कार्ययोजना बनाने, बड़ी पोखर को गहरा करने में आ रही रुकावटों को दूर कराने और छोटी पोखर से अतिक्रमण हटाने के लिए अविलम्ब कार्यवाही सुनिश्चित करने का आदेश दिया.

Energy minister meet-to-villages under gram swaraj abhiyan

जब किसानों ने फरह राजवाह की कच्ची पटरी बार-बार टूटने से की शिकायत की तो मामले में संज्ञान लेते हुए मंत्री ने राजवाह की पटरी का सर्वे कराकर अधिकारियों को समस्या का स्थायी समाधान करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

ग्राम पंचायत सनौरा में चौपाल के बाद ऊर्जा मंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठ कर खाना भी खाया.

जालसाज बना सहकारी संघ में राज्यमंत्री, विधानसभा पास भी जारी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें