चंदौली जिले के ARTO आर.एस. यादव(ARTO RS yadav) को रविवार को करोड़ों की अवैध वसूली के तहत गिरफ्तार कर लिया गया था. अब आर.एस. यादव की मुश्किलें और बढ़ती दिखाई दे रही हैं.
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी आर.एस. यादव पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. प्रवर्तन निदेशालय ने यादव के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर लिया है. करोड़ों के अवैध वसूली के मामले में अब आर.एस. यादव की मुश्किलें बढ़नी तय मानी जा रही हैं. चंदौली ARTO को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.
ARTO को जौनपुर से गिरफ्तार किया गया था:
- आर.एस. यादव ARTO को भ्रष्टाचार के मामले में पुलिस गिरफ्तार(ARTO RS yadav) कर चुकी है.
- जिसके बाद ARTO यादव को पुलिस ने एंटी-करप्शन कोर्ट में पेश किया था.
- गौरतलब है कि, ARTO को जौनपुर से गिरफ्तार किया गया था।
- गिरफ़्तारी के बाद पुलिस ARTO को होटल वेस्टिन लेकर पहुंची थी।
- जहाँ से ARTO की कंप्यूटर हार्डडिस्क के साथ तमाम दस्तावेजों को सीज किया गया था.
- गिरफ़्तारी के बाद पुलिस आरोपी को थाने की जगह सीधे उसके होटल में लेकर पहुंची थी.
- इसके बाद पुलिस ने कोर्ट में पेशकर न्यायिक अभिरक्षा की मांग भी की थी.
- आरएस यादव को 14 दिन की हिरासत में भेज दिया गया था.