जिस दौरान पूरा देश गणतंत्र दिवस मना रहा था। उसी दौरान राजधानी के इंदिरानगर में एक अंग्रेजी शराब की दुकान पर शटर के नीचे से शराब बेची जा रही थी। हलाकि कुछ तस्वीरें मोबाईल में कैद हुईं तो वहां हड़कंप मच गया।
प्रिंट रेट से अधिक दामों पर होती है बिक्री
- इंदिरानगर के मुंशीपुलिया चौराहे के पास विनोद कुमार जायसवाल की अंग्रेजी शराब की दुकान है।
- वैसे तो 26 जनवरी, 15 अगस्त, 2 अक्टूबर को भारतीय पर्व होने के कारण शराब की दुकानें बंद रहती हैं।
- लेकिन यह दुकान नियमों को ताक पर रखकर गणतंत्र दिवस पर भी खुली थी।
- देर रात दुकान खुली होने पर उधर से गुजर रहे एक जागरूक शख्स ने इसकी कुछ तस्वीरें अपने मोबाईल में कैद करके आबकारी विभाग को सूचना दी।
- आबकारी विभाग ने मामले का संज्ञान लिया और टीम भेजी लेकिन तब तक यह दुकान बंद हो चुकी थी।
- स्थानीय लोगों ने बताया कि यह दुकान राष्ट्रीय पर्वों पर भी चोरी से खोली जाती है और यहां शटर के नीचे से शराब बेची जाती है।
- वहीं लोगों का यह भी कहना है कि इस दुकान में प्रिंट रेट से अधिक दामों पर शराब की बिक्री की जाती है।
क्या कहते हैं जिम्मेदार
- इस संबंध में जब जिला आबकारी अधिकारी जेबी यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शिकायत पर हमने टीम भेजी थी तब दुकान बंद थी।
- अगर दुकानदार ने ऐसा किया है तो यह जुर्म है उसके खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें