राजधानी की नौ विधानसभा सीटों के लिए मंगलवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकन के लिए प्रशासन ने जिला कलेक्ट्रेट परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं।
- राजनीतिक दलों व उम्मीदवारों को स्पष्ट निर्देश हैं कि परिसर के भीतर नामांकन के दौरान किसी तरह की नारेबाजी या जुलूस न निकालें और अगर आचार संहिता तोड़ी तो नामांकन निरस्त भी किया जा सकता है।
- साथ ही बताया कि परिसर के भीतर असलहे लाने पर प्रतिबंध रहेगा।
तलाशी के बाद अंदर जा सकेंगे
- बताया जा रहा है नामांकन के दौरान परिसर में प्रवेश करने वालों को तलाशी के बाद ही अंदर जाने दिया जाएगा।
- प्रत्याशी के साथ केवल पांच लोग अंदर जा सकेंगे।
- मुख्य द्वार पर डीएफएमटी और सीसीटीवी भी लगा दिया गया है।
- जिला निर्वाचन कार्यालय ने प्रत्येक विधानसभा सीट के नामांकन के लिए अलग-अलग कक्ष आवंटित कर दिए हैं।
- एडीएम पश्चिमी जय शंकर दुबे ने बताया कि किसी भी संदिग्ध आदमी को परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।