नवीनीकृत होगा पूरा हरदोई रेलवे स्टेशन,एस्केलेटर भी लगेगा फुट ओवर ब्रिज भी नया बनेगा
हरदोई।नवीनीकृत होगा पूरा हरदोई रेलवे स्टेशन,एस्केलेटर भी लगेगा फुट ओवर ब्रिज भी नया बनेगा,हरदोई से नैमिषारण्य तक नई रेल लाइन के लिए भी सर्वे होगा,हरदोई से कानपुर वाया सांडी रेल लाइन का कार्य शीघ्र शुरू होगा,हरदोई रेलवे स्टेशन के सामने नृसिंह भगवान की बड़ी मूर्ति लगाने के प्रस्ताव पर भी विचार DRUCC मीटिंग बरेली में लिए गए निर्णय।
Report:- Manoj