Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

उन्नाव: अधिशासी अधिकारी व नगर पंचायत अध्यक्ष ने मनाई गांधी जयंती

EO and Nagar Panchayat president celebrates Gandhi jayanti

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में अधिशाषी अधिकारी संग नगर पंचायत अध्यक्ष के नेतृत्व में गांधी जयंती मनाई गयी.इस मौके पर अधिशाषी अधिकारी ने सभी नगर पंचायत कर्मियों को अच्छा कार्य करने पर उपहार भेट कर सम्मानित किया.

अधिशाषी अधिकारी का सपना नगर पंचायत बनेगा स्मार्ट सिटी

इस दौरान अधिशाषी अधिकारी ने उपस्थित कर्मचारियो से नगर पंचायत को स्मार्ट सिटी बनाने मे सहयोग की अपील की.

बता दें कि आज 2 अक्टूबर को दो महापुरुष राष्ट्र पिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती है. दोनो महापुरूषो की जयंती को सफीपुर नगर पंचायत मे बड़े ही धूम धाम से मनाया गया.

अधिशाषी अधिकारी महिमा मिश्रा व नगर पंचायत अध्यक्ष नसीम अहमद ने महापुरूषो की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनके जीवन परिचय पर प्रकाश डाला.

सफाई कर्मचारियों को दिए उपहार:

अधिशाषी अधिकारी महिमा मिश्रा ने नगर पंचायत मे तैनात कर्मियों के साथ साथ गलियों में घर घर जाकर कूड़ा बटोरने वाले सफाई कर्मचारीयो के अच्छे काम को देख उपहार भेट कर सम्मानित किया.

वहीं सफाई कर्मियों से कहा की सभी अपने अपने वार्डो मे सफाई पर ध्यान दे तथा उपस्थित लोगो से अपील करते हुए कहा की सभी नगर पंचायत वासियों की जिम्मेदारी है गंदगी ना फैलाए और ना फैलने दे.

अगर कही कोई कर्मचारी लापरवाही करता है तो उसकी नगर पंचायत मे शिकायत करें।

ईओ महिमा मिश्र ने बताई अपनी प्राथमिकताएं:

ईओ महिमा मिश्रा ने कहा कि सफीपुर नगर पंचायत को स्मार्ट सिटी बनाना मेरा सपना है इसके लिए मै हर संभव प्रयास करूंगी और पूरी नगर पंचायत को खुले मे शौच से मुक्त करना व हर गरीब बेघर के सर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पक्की छत उपलब्ध कराना मेरी प्राथमिकता मे होगा ।

शनिवार को जन समस्या सुनने का दिन किया निर्धारण:

ईओ ने कहा कि जनता कि समस्याओ को देखते हुए शनिवार को विशेष रूप से 11 से 2 बजे तक जनता से मिलने व उनकी समस्याओ को सुनने के लिए निर्धारित किया गया है ।

इस मौके पर बड़े बाबू शिव बक्श सिंह , लिपिक होरीलाल , राहुल गुप्ता हाशिम अली , सकीबुद्दीन , मोo उमर आदि उपस्थित रहे.

सफीपुर ईओ महिमा मिश्रा पूर्व मे अलीगढ़ की हरदुआगंज नगर पंचायत ,विजय गढ़ नगर पंचायत के साथ साथ जलाली, जटटारी व झगलास नगर पंचायत की कमान सम्भाल चुकी है.

जिसमें हरदुआगंज नगर पंचायत को प्रदेश में सबसे पहले शौच मुक्त नगर पंचायत बनाने पर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने लखनऊ मे एक मंच पर सम्मानित कर मनोबल बढ़ाया था.

यही नही ईओ महिमा मिश्रा के अथक प्रयासो से स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 मे अलीगढ़ की नगर पंचायत विजयगढ़ , हरदुआगंज टाप रैंक पर रही।

Related posts

वाहन चुराकर भाग रहे 2 युवको को पुलिस ने पकड़ा

kumar Rahul
7 years ago

आदि गंगा गोमती के संरक्षण ,संवर्धन व मृतप्रायः नदी को बचाने हेतु दिया गया ज्ञापन

Short News
6 years ago

सीएम योगी ने तिलक हाल में नए विधानसभा सदस्यों को दी नसीहत!

Mohammad Zahid
8 years ago
Exit mobile version