राजधानी लखनऊ स्थित सरकारी अस्पतालों से लेकर निजी अस्पतालों में भी कुछ दबंग डॉक्टरों की गुंडई लगातार जारी है। धरती के भगवान् कहे जाने वाले डॉक्टरों ने अब यमराज का रूप धारण कर लिया है ये कहना गलत नहीं होगा। ऐसे गंभीर आरोप एक मरीज के परिजनों ने एरा मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों पर लगाए हैं। मरीज के घरवालों का आरोप है कि उनकी बुजुर्ग माँ को बेडसोर (दबाव अलसर) की बीमारी हो गई है, उन्होंने उपचार के लिए एरा अस्तपाल में भर्ती कराया।
यहां लापरवाह डॉक्टरों ने भर्ती करके टीबी का इलाज किया। हालत में सुधार ना होने पर ज्यादा ग्लूकोज चढ़ा दिया। इससे उनका शरीर में सूजन आ गई। हालत बिगड़ने पर उन्हें 4 दिन आईसीयू में रखा और खूब पैसे वसूले। इसके बाद डॉक्टरों ने 10 दिन बाद उन्हें जबरन ट्रॉमा रेफर कर दिया। परिजनों ने इसका विरोध किया तो डॉक्टरों ने परिजनों से गाली-गलौज कर अभद्रता की। आरोप है कि डॉक्टरों ने उन्हें जबरन अस्पताल से भगा दिया। इसके बाद वह ट्रॉमा सेंटर बुजुर्ग को लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती नहीं किया। आरोप है कि 24 घंटे बाद भी ट्रॉमा में उन्हें इलाज नहीं मिला है। पीड़ित ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी की है, यहां से उसे कार्रवाई का आश्वासन मिला है।
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित परिवार मूलरूप से रूपपुर खदरा हसनगंज का रहने वाला है। यहां की रहने वाली 86 वर्षीय आशमी बेगम को बेडसोर की बीमारी है। उनके पुत्र एसएस हसन ने बताया कि माँ की तबियत बिगड़ने पर उन्हें 11 दिसंबर 2018 को हरदोई रोड स्थित एरा मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। यहां उनका इलाज डॉ. मेहतम नाम की महिला कर रही थी। बताया जा रहा है कि लापरवाह डॉक्टर बेडसोर बीमारी का इलाज ना करके उनका टीबी का इलाज करते रहे। तबियत बिगड़ने पर उन्हें 4 दिन आईसीयू में रखा गया। लापरवाही के तहत उन्हें भारी मात्रा में ग्लूकोज चढ़ाया गया। इससे उनके शरीर में सूजन आ गई।
आरोप है कि अस्पताल में इलाज के दौरान कोई सुविधा नहीं दी गई। डॉक्टर रोजाना 5000 रुपये का इंजेक्शन लगा रहे थे। 10 दिन में डॉक्टरों ने करीब 70 हजार रुपये से अधिक वसूल लिए। हालत में सुधार ना होते देख जब पीड़ितों ने डॉक्टरों से पूछा तो डॉक्टर अभद्रता पर उतारू हो गए। आरोप है कि डॉक्टर गाली-गलौज करते हुए मारपीट पर उतर आये। आरोप है कि बात हाथापाई तक आ गई। इसके बाद डॉक्टरों ने मरीज को ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। यहां लेकर माँ को पहुंचे तो 24 घंटे बाद भी इलाज नहीं मिल पाया। डॉक्टरों के इस रवैये से अस्पतालों में भर्ती मरीजों के साथ उनके तीमारदार भी परेशान हैं, इससे पहले केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में मरीज की पिटाई करते हुए एक डॉक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”हिंदी की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]