आईपीएस संजीव त्यागी के पिता ईश्वर त्यागी की बीते 11 मई को उन्हीं की लाइसेंसी रिवाल्वर से हत्या कर दी गयी थी, यह हत्या गाजियाबाद के पॉश इलाके राजनगर के घर में की गयी थी। वहीँ गाजियाबाद पुलिस ने मामले को सुलझाकर हत्यारे को पकड़ लिया है।
आईपीएस संजीव त्यागी के भाई ने ही की अपनी पिता की हत्या:
- बीते 11 मई को गाजियाबाद के राजनगर इलाके में आईपीएस संजीव त्यागी के पिता की हत्या कर दी गयी थी।
- क्षेत्र में आईपीएस संजीव त्यागी के पिता की हत्या से हड़कंप मच गया था।
- वहीँ गाजियाबाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी को पकड़ लिया है।
- आरोपी भी कोई और नहीं आईपीएस संजीव त्यागी का छोटा भाई डब्बू त्यागी है।
- आईपीएस संजीव त्यागी के भाई ने ही अपने पिता की उनकी ही रिवाल्वर से हत्या कर दी थी।
- डब्बू त्यागी को कविनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मानसिक रूप से कमजोर है डब्बू त्यागी:
- आईपीएस संजीव त्यागी के पिता की हत्या के मामले में उन्हीं के भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
- जिसके बाद परिजनों द्वारा यह कहा जा रहा कि, डब्बू मानसिक रूप से कमजोर है और उसे भड़काया गया है।
ये भी पढ़ें: RR नायक चंद्रभान सिंह को दी गई अंतिम विदाई, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#case solved by ghaziabad police
#eshwar tyagi
#eshwar tyagi murder case
#eshwar tyagi murder case solved by ghaziabad police
#ghaziabad police
#ghaziabad police solved IPS sanjeev tyagi
#ghaziabad police solved IPS sanjeev tyagi father eshwar tyagi murder case
#IPS sanjeev tyagi father eshwar tyagi murder case
#IPS संजीव
#आईपीएस संजीव त्यागी
#भाई ही निकला पिता का हत्यारा
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार