यूपी के एटा जिले में एक सिपाही को (accident: innocent died) बेकाबू भीड़ ने दौड़ा-दौड़कर पीटा। इस सिपाही का कसूर इतना था कि एक एक्सीडेंट की सूचना पर पुलिस देर से पहुंची थी। लोगों ने मासूम की मौत का गुस्सा सिपाही पर उतार दिया।
प्रेमियों पर थर्ड डिग्री टार्चर का वीडियो वायरल
- किसी तरह सिपाही ने भागकर खुद को दूसरे थाने का बताकर अपनी जान बचाई।
- इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस फ़ोर्स ने मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
- हालांकि इस दौरान घंटों हंगामा चलता रहा, जिसे काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने समझा-बुझाकर काबू में किया।
UP STF ने फ़र्ज़ी UIDAI आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, 10 गिरफ्तार
क्या है पूरा मामला?
- जानकारी के मुताबिक, अवागढ़ थाना क्षेत्र में दोपहर वसुंधरा गांव के समीप तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक सवार दम्पति को था रौंदा।
- हादसे में मां और 6 माह के मासूम की मौके पर मौत हो गई।
- ग्रामीणों का आरोप है कि एक्सीडेंट की सूचना देने के बाद भी पुलिस घंटो देर से मौके पर पहुंची।
- घटना स्थल पर एक सिपाही को देखते ही गुसाई भीड़ ने दौड़ा-दौड़ाकर उसकी पिटाई की।
- सिपाही ने किसी तरह भागकर खुद को दूसरे थाने का अपनी जान बचाई।
- पुलिस के आला अधिकारी सिपाही की पिटाई होने की घटना से अनजान बने रहे।
- वीडियो वायरल होने के बाद महकमें में सनसनी मची हुई है।
- अब पुलिस वीडियो को आधार बनाकर आरोपियों को तलाश करने में जुट गई है।
- हालांकि इस घटना ने साफ कर दिया कि जब पुलिस ही सुरक्षित नहीं है तो जनता कितनी सुरक्षित होगी ये आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं।