उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार प्रदेश की कानून व्यवस्था को सुधारने में लगी है. लेकिन प्रदेश की रक्षक कही जाने वाली यूपी पुलिस लोगों की मदद के लिए कम और अपने कारनामों के चलते ज्यादा सुर्खियाँ बटोर रही है. ताज़ा मामला यूपी के एटा जनपद का है जहाँ दबिश देने पहुंची पुलिस ने कहीं की कहीं दबेश दे डाली.
ये है पूरा मामला-
- यूपी की एटा पुलिस का एक और कारनामा सामने आया है.
- जहाँ पुलिस की कही पे निगाहे और कही पे निशाना दिखाई दिया.
- दरअसल पुलिस को दबिश कही पर देनी थी, लेकिन पुलिस ने दे दी सूचना विभाग के कर्मचारी के यहाँ दबिश.
- यही नही पुलिस ने दबिश के दौरान सूचना विभाग के कर्मचारी के घर मे जमकर की तोड़फोड़ की.
- साथ ही महिलाओं और बच्चे समेत 4 लोगो को जमकर पीटा.
- जिसके बाद उन्हें गंभीर अवस्था मे ज़िला अस्पताल पहुँचाया गया.
- जहाँ पर उनका इलाज चल रहा है.
- बता दें कि पुलिस के आलाधिकारी इस मामले को दबाने में जुटे हुए हैं.
- एटा की अवागढ़ पुलिस पहुंची थी दबिश देने.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें