-
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट इटावा लॉयन सफारी की आबोहवा शेरों को रास नहीं आ रहीं है यही कारण है कि यहां एक के बाद एक 5 शेरों की मौत हो गई।
-
इटावा लॉयन सफारी में बीमारी की चपेट में आकर एक और शेर की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि कुबेर नाम का यह शेर काफी लम्बे समय से बीमार चल रहा था।
-
कुबेर को कुछ महीने पहले ही लकवा मार गया था, लकवा ग्रस्त होने के कारण वह न तो चल पा रहा था और न ही हिल-डुल पा रहा था।
-
बीमार शेर की हालत लगातार खराब होती जा रही थी, पिछले कुछ दिनों से वह कुछ खा भी नहीं पा रहा था।
-
लॉयन सफारी के इस शेर को खाने में तकलीफ का सामना करना पड़ रहा था जिसके कारण उसका वजन कम हो गया था, और वह अपने बाडें में एक किनारे पड़ा रहता था।
-
कुबेर की गंभीर हालत को देखते वन संरक्षक वन्य-जीव उत्तर प्रदेश रूपक डे ने लंदन से डॉक्टर को बुलाया था। लंदन से डॉक्टरों की टीम आने के बाद भी कुबेर की जान नहीं बचाई जा सकी।
-
इटावा लॉयन सफारी में किसी शेर के मरने का यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी यहां पर दो शेरों की मौत हो चुकी है। वहीं, दो शेरनियों की मौत भी बीमारी के चलते हुई है।
-
शेरनी- ‘तपस्या और जेसिका’ एवं शेर- ‘पटौदी और गीगो’ की मौत बबेसिया बैक्टीरिया के कारण हुई थी।
-
अंदेशा जताया जा रहा है कि कुबेर की मौत भी इसी बैक्टीरिया की वजह से हुई है।
-
इटावा लॉयन सफारी में एक के बाद एक शेर की मौतों ने लॉयन सफारी के अधिकारियों को कठघरे में खड़ा कर दिया।
-
यदि विशेषज्ञों की मानें तो इटावा की जलवायु शेरों के लिए उपर्युक्त नहीं हैं।
वीडियो: CM अखिलेश यादव से मिलने के बाद इटावा से आये किसान ने खाया…
इटावा: मुख्यमंत्री “अखिलेश” के “मंत्री” के बिगड़ते बोल, CM”अखिलेश” के सामने दिया “गुंडागर्दी” करने…
राहुल के तिलक में एक साथ नजर आया मुलायम परिवार, देखें तस्वीरें
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें