[nextpage title=”बलूच ” ]

पाकिस्तान को अपने कब्ज़े वाले अवैध कश्मीर यानी POK के लोगों का दर्द नहीं दिखाई देता। पाकिस्तान को बलोचिस्तान के लोगों की चीखें भी सुनाई नहीं देतीं। इन दोनों जगहों पर हो रही मानव अधिकारों की हत्या पर पाकिस्तान ने कभी कोई चिंता नहीं जताई और बुरहान वानी के मारे जाने पर अपनी प्रतिक्रिया देकर पाकिस्तान के प्रतिनिधि इतनी हमदर्दी जताकर कश्मीर की हिंसा को और क्यों भड़काना चाहते हैं।

आपको बता दें कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर POK में 21 जुलाई 2016 को चुनाव होने वाले हैं। ये चुनाव 41 सीटों के लिए होने वाले हैं। वहां 10 जिलों के 22 लाख 37 हजार वोटर अपनी सरकार चुनेंगे लेकिन ये महज औपचारिकता होगी क्योंकि POK में सबकुछ इस्लामाबाद से कंट्रोल होता है और वहां का प्रधानमंत्री एक कठपुतली है और उसकी हैसियत या किसी ऑफिस में काम करने वाले चपरासी से ज्यादा नहीं है, जो देखता तो बहुत कुछ है लेकिन कर कुछ पाता है।

पाकिस्तान सरकार का कश्मीर मामलों का मंत्रालय यहां सरकार चलाता है। ये मंत्रालय इस वक्त खुद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ के पास है। आजाद कश्मीर के नाम पर पाकिस्तान दुनिया को धोखा देता रहा है। बलूचिस्तान के लोग आजादी मांग रहे हैं क्योंकि पाक सेना उनपर बेइंतहा जुल्म करती है और जानवरों की तरह आये दिन उन्हें पीटा जाता है।

इन्हीं मुद्दों पर अपनी बात रखते हुए ETV उत्तर प्रदेश के सीनियर एडिटर बृजेश मिश्रा ने अपने 4 ट्वीट के माध्यम से अलगाववादियों को चेताया कि भारत को विभाजित करने का ख्वाब ना देखें।

ट्वीट 1 देखें अगले पेज पर

[/nextpage]

[nextpage title=”बलूच ” ]

ब्रजेश मिश्रा ने कहा, ‘ कोई भी संविधान से बड़ा नहीं है और भारत के गणतंत्र का सम्मान करें अन्यथा इसका परिणाम अच्छा नहीं होगा।’

ट्वीट 2 देखें अगले पेज पर 

[/nextpage]

[nextpage title=”बलूच ” ]

दूसरे ट्वीट में उनका कहना था , ‘बलूच पर जबरन कब्जा किया गया है और आधिकारिक रूप से बलूचिस्तान ने POK को स्वीकार नहीं किया है और ये स्वतंत्र राज्य है।

ट्वीट 3  देखें अगले पेज पर 

[/nextpage]

[nextpage title=”बलूच ” ]

उन्होंने कहा कि कश्मीर के लोग भाग्यशाली हैं कि भारत में हैं और उन्हें सेना बिजली ना रहने पर जेनेरटर से बिजली सप्लाई करती है।

ट्वीट 4  देखें अगले पेज पर 

[/nextpage]

[nextpage title=”बलूच ” ]

कश्मीर के बारे में उन्होंने कहा कि कश्मीर भारतीय गणतंत्र का हिस्सा है और देश से गद्दारी करने वाले कश्मीर पर हक जताने की भूल ना करें!

बता दें कि बलूचिस्तान के लोग भी भारत का दखल चाहते हैं और वो अपील कर रहे हैं कि पाकिस्तान द्वारा उनको प्रताड़ित किये जाने का मुद्दा UN में उठाया जाए और पाक को बेनकाब किया जाये।

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें