उत्तर प्रदेश के बिजनौर में छेड़छाड़ से शुरू हुए बवाल ने सांप्रदायिक संघर्ष का भयावह रूप धारण कर लिया। इस बवाल में जमकर फायरिंग हुई जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और करीब दर्जनभर लोग घायल हो गए। बिजनौर के कोतवाली शहर के गांव पेदा में आज सुबह दो पक्षों में सांप्रदायिक बबाल हो गया। इसमें एक पक्ष के तीन लोगों की गोली लगने से मौत हो गई तथा एक दर्जन लोग घायल हो गए।
- इस बवाल के बाद से शहर में तनावपूर्ण स्थति बनी हुई है।
- छेड़छाड़ के बाद हुए बवाल ने आज बिजनौर में सांप्रदायिक संघर्ष का रूप ले लिया।
- आज सुबह स्कूल जाती छात्राओं के साथ वहां मुस्लिम समुदाय के लोगों ने छेड़छाड़ की।
- इसकी सूचना मिलने पर आक्रोशित परिवार के लोगों ने फायरिंग कर दी।
- जिससे गांव के अहसान, सरताज, अनीस की मौके पर ही मौत हो गई।
- फायरिंग में सलीम, अंसार, शाहनवाज, अलाउद्दीन, फुरकान, रिजवान व सरफराज गंभीर रूप से घायल हो गए।
- सूचना मिलने पर एसपी उमेश श्रीवास्तव भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं।
जम्मू के मंदिर में तोड़फोड़ की घटना के बाद हुआ बवाल, इंटरनेट सेवाएं बंद!
खून का बदला खूनः
- उधर,मृतक पक्ष के आक्रोशित लोगों ने नजीबाबाद मार्ग पर जाम लगा दिया तथा वाहनों में तोडफ़ोड़ की।
- मृतक पक्ष के लोगों ने पुलिस के सामने ही जाम लगाया और खून के बदले खून का नारा लगाया।
- ग्रामीण हाईवे पर जाम लगाकर बैठे हैं।
- ग्रामीणों का कहना है कि हम खून का बदला खून से लेंगे।
- इसके कारण गांव में जबरदस्त तनाव है।
- भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
आईपीएल मैच के दौरान कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में जमकर मचा बवाल।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें