आज आइआइटी कानपुर में आइआइटी कानपुर एल्युमिनाई एसोसिएशन, इंटरप्रेन्योर सेल व सिडबी इनोवेशन एंड इंक्यूबेशन सेंटर की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी शिरकत करने पहुंचे।
सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर विकास की बात करते है तो गंगा कानपुर में ही सबसे गंदी थी। बीते साल बरसात से नेपाल से लगे करीब 24 गांव बहुत प्रभावित हुए थे।
इसी दौरान सीएम योगी ने कहा कि आजादी के 70 साल होने के बाद देश यह समझ पाया कि देश को स्टार्टअप इंडिया मेक इन इंडिया से चलाया जाए। कानपुर आईआईटी में सीएम योगी स्टार्टअप समारोह के दौरान कहा कि हम प्रयाग राज में चाहे जितने प्रयास करे लेकिन अगर कानपुर में गंगा साफ़ नही हो पाई तो प्रयाग में कैसे हो पायेगी। गांवो से पलायन रोकने के लिए हम सुविधाए बढ़ा रहे है। यूपी के 60 हज़ार गांवो को हम जल्द ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ने का काम कर रहे है।