Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

जननी और जन्मभूमि के लिए सभी को उत्तरदायी होना चाहिए : सीएम योगी

Everyone should be responsible for mother and motherland

Everyone should be responsible for mother and motherland

आज आइआइटी कानपुर में आइआइटी कानपुर एल्युमिनाई एसोसिएशन, इंटरप्रेन्योर सेल व सिडबी इनोवेशन एंड इंक्यूबेशन सेंटर की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी शिरकत करने पहुंचे।

सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर विकास की बात करते है तो गंगा कानपुर में ही सबसे गंदी थी। बीते साल बरसात से नेपाल से लगे करीब 24 गांव बहुत प्रभावित हुए थे।

इसी दौरान सीएम योगी ने कहा कि आजादी के 70 साल होने के बाद देश यह समझ पाया कि देश को स्टार्टअप इंडिया मेक इन इंडिया से चलाया जाए। कानपुर आईआईटी में सीएम योगी स्टार्टअप समारोह के दौरान कहा कि हम प्रयाग राज में चाहे जितने प्रयास करे लेकिन अगर कानपुर में गंगा साफ़ नही हो पाई तो प्रयाग में कैसे हो पायेगी। गांवो से पलायन रोकने के लिए हम सुविधाए बढ़ा रहे है।  यूपी के 60 हज़ार गांवो को हम जल्द ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ने का काम कर  रहे है।

आगे पढ़ें सीएम योगी ने विकास के बारें मेंं क्या कहा

सीएम ने कहा कि तकनीकी जितनी तेजी से बढ़ेगी और ज्यादा से ज्यादा लोगो को जोड़ेगी वो उतनी ही आसान बनेगी। जननी और जन्मभूमि के लिए सभी को उत्तरदायी होना चाहिए।   सीएम योगी आदित्यनाथ रूरल इलेक्टिफिकेशन, स्वच्छता, प्रदूषण, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि पर आधारित स्टार्टअप के प्रेजेंटेशन किया।

ये भी पढ़ें : राजधानी लखनऊ को आज से ‘मेट्रो मुबारक’

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आईआईटी परिसर पर बने हेलीपैड पर उतरे और आईआईटी एल्युमिनाई एसोसिएशन, इंटरप्रेन्योर सेल व सिडबी इनोवेशन एंड इंक्यूबेशन सेंटर की ओर से आयोजित स्टार्टअप मास्टर क्लास के कार्यक्रम में भाग लिया। यहां उन्होंने आईटीएन्स के साथ रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन, स्वच्छता, प्रदूषण, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि पर आधारित स्टार्टअप के प्रेजेटेशन देखा और उनके बारे में जानकारी की। इस दौरान आईटीएन्स को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि भगवान श्रीराम ने अपने पिता को दिए वचन को निभाने के लिए 14 वर्ष का वनवास काटकर फिर से अयोध्या लौटे और अपने प्रजा की सेवा की। इसी तरह आप भी आईआईटी की शिक्षा के बाद कहीं भी नौकरी करें, लेकिन वहां से जल्द अपने देश वापस आएं और तकनीक के जरिए गांव, कस्बों और शहरों के विकास में अपना योगदान दें। सीएम ने कहा कि दक्षिण कोरिया के तानाशाह किम जोंग का जिक्र करते हुए कहा कि अगर टेक्निलॉजी अगर गलत हाथ में चली जाती है तो वह विनाष करती है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे नेता के हाथों में आती है तो लोगों का उत्थान करती है।

इस दौरान सीएम ने इसके बारे में आईआईटी के प्रोफेसरों, वैज्ञानिकों और स्टूडेंट्स से चर्चा की। सीएम एक घंटे तक रूककर रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन, स्वच्छता, प्रदूषण, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि पर आधारित स्टार्टअप के प्रेजेटेशन देखा। सीएम ने आईटीएन्स के समक्ष जमकर बोले और गाय, गंगा, स्वच्छता, विकास, टेक्निलॉजी पर बोले। सीएम ने कहा कि तकनीकि हासिल करने के बाद आप पैसे कमाने के लिए विदेश के बजाय भारत में अपना हुनर दिखाएं। यहां भी कई बड़ी-बड़ी कंपनियां हैं, जो आपकों बेहतर रोजगार और अच्छा प्लेसमेंट देंगी। अगर विदेश में भी जाएं तो वहां से जो कुछ सीख कर आएं उसे अपने राज्य के शिक्षण संस्थानों में बांटे। सीएम ने कहा कि दक्षिण कोरिया का तानाशाह शासक टेक्निलॉजी के बल पर लोगों को डरा रहा है और इसके चलते इंनानियत को बड़ा खतरा है। अगर टेक्निलॉजी अच्छे हाथों में होती है तो वह विकास के काम आती है।

ये भी पढ़ें : गाय, गंगा औऱ टीवी पर आकर सिमट गया सत्ता का संग्राम!

सीएम ने आज फिर से कानपुर की गंगा पर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि कानपुर के रास्ते प्रयागराज को गंगा गई है। इसलिए यहां का गंदा जल कुंभ में खलल डालेगा। इसलिए हम कानपुर के लोगों के साथ ही प्रशासनिक अमले और तकनीकि संस्थानों के अलावा छात्र व छात्राओं से अपील करते हैं कि मिलकर मां गंगा को निर्मल बनाएं। गंगा में गिर रहे नालों को खत्म करने के लिए भी सीएम ने जिला प्रशासन को आदेश दिए। सीएम ने कहा कि जब हम बिठूर महोत्सव के लिए आए थे, तब गंगा मैली थी। इस पर हमने जिला प्रशासन को आदेश दिया था कि कुंभ के पहले गंगा को साफ कर दें, लेकिन अभी काम उतना नहीं हुआ। अगर आईटीएन्स इस काम को अपने हाथ में लेते हैं तो हमें विश्वास है कि मां गंगा का जल निर्मल हो जाएगा। सीएम ने कहा कि पिछली सरकारों ने गंगा के नाम पर आए पैसे की दुरूपयोग किया, इसी के कारण आज समस्या विकराल हो गई है।

ये भी पढ़ें : वीडियो: मथुरा में भीषण सड़क हादसा, ट्रक की टक्‍कर से 18 श्रद्धालु घायल!

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेक-इन-इंडिया के गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए लगे हुए हैं। हमारी सरकार भी उसी रास्ते पर बढ़ रही है। यूपी सरकार प्रदेश के 60 हजारों गांवों को स्टर्पअप और मेक-इन-इंडिया के तहत जोड़ेगी। वहां पर तकनीकि को पहुंचाया जाएगा। जिससे कि ग्रामीणों को घर बैठे रोजगार मिल सकेगा। साथ ही सरकार की योजनाओं की उन्हें जानकारी मिलेगी। इन 60 हजार गांवों को पूरी तरह से तकनीकि से दक्ष किया जाएगा। शहरों की तरह इन्हें चमकाया जाएगा। हम आईआईटी के स्टूडेंट्स से अपील करते हैं कि इन गांवों में जाकर लोगों को हाईटैक बनाएं।

ये भी पढ़ें : IAS अनुराग की मौत में नया मोड़, चार महीने से नहीं मिली थी सैलरी!

सीएम ने कहा कि प्रदेश में पिछले कई वर्षों तक जातिवाद और परिवारवाद की सरकारों का कब्जा रहा। जिसके कारण प्रदेश गर्त में चला गया। लेकिन जब से भाजपा सत्ता में आई, तब से करप्शन और नौकरशाह पर नकेल कसी गई है। अब एक खास तबगे व जिले के युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही। जो शिक्षा में अव्वल है उसे ही नौकरी दी जा रही है। भाजपा सरकार ने सरकारी नौकरियों में पार्दशिता लाने के लिए तकनीकि का सहारा लिया है, जिसका परिणाम यह रहा कि टीचरों की भर्ती में सिर्फ पढ़ने वाला ही नौकरी पा सका है। जननी के लिए कुछ न कुछ करना चाहिए।

Related posts

वीडियो: तैयारियाँ अंतिम दौर में, कल होगा सपा का राष्ट्रीय अधिवेशन

Shashank
7 years ago

राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद इस जिले में जायेंगे अखिलेश

Shashank
7 years ago

चित्रकूट में दौड़ रहे ओवरलोड ट्रक, प्रशासन रोकने में नाकाम

Shivani Awasthi
7 years ago
Exit mobile version