लखनऊ. नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) के पहले आवासीय परिसर का राजधानी में उद्घाटन करते समय केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इस एजेंसी जमकर तारीफ की.
- उन्होंने कहा कि बीते तीन बरसों में NIA ने अपनी कार्यशैली के चलते देश में उग्रवाद, आतंकवाद और नक्सलवाद की समस्या को काफी कम कर दिया है.
- उन्होंने कहा कि इस बीच उग्रवाद में जहां 75 फीसदी तो नक्सलवाद में 40 फीसदी तक की कमी दर्ज की गई है.
- ऐसे में आपका भी जानना जरूरी है कि आखिर NIA के काम करने का तरीका क्या है और क्यों गृहमंत्री ने की इस एजेंसी की तारीफ.
ये भी पढ़ें :चाय की चुस्की के चक्कर में हुआ उत्कल रेल हादसा
मुंबई हमले के बाद हुआ देश का NIA से परिचय-
- मुंबई में हुए आतंकी हमले के बाद से NIA से देश का परिचय हुआ था.
- उक्त आतंकी हमले में NIA ने कई बातों का खुलासा करके दोषियों को उजगार किया था.
- आतंक से लड़ने व नक्सलवाद की समस्या से उबरने के लिए NIA की मदद ली जाती है.
- इसमें कोई दो राय नहीं है कि NIA की कार्यशैली बहुत ही तेज-तर्रार है.
ये भी पढ़ें :आतंकवाद से निपटने के लिए हमें और हाईटेक होना होगा: CM योगी
- यही कारण है कि बीते कुछ समय से देश में आतंकी गतिविधियों को रोकने में काफी सफलता हाथ आई है.
- यहां यह बताना भी जरूरी है कि अपने आस-पास यदि आपको कहीं भी आतंकी गतिविधि नजर आती है तो आप NIA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
- साथ ही, उक्त वेबसाइट पर किसी भी प्रकार की सूचना देने पर शिकायतकर्ता का परिचय उजागर नहीं किया जाता है.
ये भी पढ़ें :लखनऊ में हुआ देश के पहले NIA आवासीय परिसर का उद्घाटन