उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के बाद सूबे में निकाय चुनाव की धमक हो चुकी है, जिसके तहत चुनाव आयोग ने सभी तैयारियों को पूरा कर लिया है, गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव तीन चरणों में संपन्न होना है, जिसके तहत निकाय चुनाव का पहला चरण बुधवार 22 नवम्बर को शुरू हो चुका है, जिसके तहत मतदान स्थलों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है. सीएम योगी आदित्याथ अपना वोट डाला. बूथ संख्या 699 पर सीएम ने वोट डाला. कमरा नंबर 2 में सीएम वोट डालकर निकले. वहीँ कई जगह EVM में गड़बड़ी भी सामने आई है.
कई जगह EVM हुई ख़राब:
- कानपुर
- ईवीएम खराब होने से मतदान रुका , अभी तक नहीं डाल जा रहे वोट , रावतपुर के सिटी मॉडल स्कूल का मामला
- कानपुर
- बूथ नम्बर-901 की ईवीएम खराब, ईवीएम खराब होनो से लोगों को परेशानी, वार्ड नं 55 गुजैनी आई ब्लॉक का मामला
- मेरठ
- बूथ संख्या 582 की ईवीएम खराब , ईवीएम में आई तकनीकी खराबी, वोट डालने आए लोगों को परेशानी
- मेरठ
- बूथ संख्या 243 की ईवीएम खराब, जाकिर कॉलोनी वार्ड 85 का मामला
- आगरा
- निकाय चुनाव में ईवीएम मशीन खराब, बूथ संख्या-285 पर सुबह से मशीन खराब, शिकायत के बाद भी अधिकारी नहीं पहुंचे
- उन्नाव
- प्रचार सामग्री मिलने पर लाठीचार्ज , वोटिंग के दौरान मिली प्रचार सामग्री, आचार संहिता की उड़ाई जा रहीं धज्जियां
- कानपुर
- वार्ड 104 मनिराम बगिया में बीजेपी पार्षद प्रत्याशी के बैनर पोस्टर छोड़कर सभी प्रत्याशियों के बैनर पोस्टर पुलिस ने हटाए