कल 11 फ़रवरी को वेस्ट यूपी में पहले चरण का मतदान किया जाना है. बता दें कि ये मतदान उत्तर प्रदेश के 15 जिलों में 73 सीट पर होना है. ऐसे में कल के मतदान के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने अपनी कमर कर ली है. इसी के चलते हापुड़ जिले में भी प्रथम चरण के मतदान के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. लेकिन तैयारी के दौरान हापुड़ नवीन मंडी स्थल पर नाबालिगों के हाथों में ईवीएम मशीन दिखाई दी. ऐसे में एक बड़ा सवाल उठता है की क्या इस बार सामान्य विधान सभा चुनाव में इनकी भी डयूटी लगाई गयी है?
हापुड़ में ये है मतदान की तैयारी-
- यूपी के 15 जिलों में 73 सीट पर कल मतदान होना है जिनमे हापुड़ भी शामिल है.
- इसमे कल के चुनाव के लिए हापुड़ में पूरी तैयारियां की जा चुकी हैं.
- जिलाधिकारी हापुड़ अनिल ढींगरा ने बताया कि जिले में तीन विधान सभा सीटों पर मतदान होना है.
- हापुड़ की तीन विधानसभा सीटों में हापुड़ सीट, गढ़मुक्तेश्वर सीट तथा धौलाना सीट आती है.
- इन तीन सीटों पर कल 1052303 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे.
- हापुड़ सीट पर 343934 मतदाता , गढ़मुक्तेश्वर सीट पर 328104 मतदाता और धौलाना सीट पर सबसे ज्यादा 380265 मतदाता हैं.
- पहले चरण के मतदान के लिए जिले में 444 मतदान केन्द्र व 917 मतदान स्थल बनाये गये है.
- उन्होंने बताया कि अति संवेदनशील केन्द्रों पर विडियोग्राफी कराने की व्यवस्था भी की गयी है.
- यही नही मतदान के दौरान विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये है.
- बता दें कि आज सुबह करीब दस बजे से पोलिंग पार्टियों ईवीएम सहित अन्य चुनाव सम्बंधी सामग्री लेकर पुलिस बल के साथ अपने अपने पोलिंग स्टेशन के लिए रवाना हो गये.
- डीएम हापुड़ ने बताया कि पोलिंग पार्टियों के कर्मचारियों के नहीं आने पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जायेगी.
ये भी पढ़ें :मथुरा DM ने पहले चरण में होने वाले चुनाव की तैयारियों का लिया जायजा!