लखनऊ विकास प्राधिकरण में एक बड़ा खुलासा हुआ है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ नेता नारायण दत्त तिवारी के नाम का प्लाट बिना उनकी इजाजत बेच दिया गया। यह काम उनके भाई रमेश चंद्र ने किया। मकान को खरीदने वाली महिला यूटेशन के लिए एलडीए पहुंची तो वहां से श्री तिवारी से अनापत्ति प्रमाण पत्र मांगा गया। उनकी आपत्ति के बाद बात बढ़ गई। इसके अलावा, पावर ऑफ अर्टानी के संबंध में भी गड़बडिय़ा मिलीं। लिहाजा, यूअेशन कैंसिल कर दिया गया। वहीं, दोषियों पर कार्रवाई की तैयारी है।
ये भी पढ़ें :साफ़ छवि के अफसरों की तैनाती फिर भी LDA में भ्रष्टाचार जारी!
दोषियों पर होगी कार्रवाई
- जानकारी के अनुसार, पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ नेता नारायण दत्त तिवारी के नाम उनके भाई रमेश चंद्र ने 2003 में प्लाट खरीदा था।
- पावर ऑफ अर्टानी के आधार पर अलीगंज स्थित नरेन्द्र कुमार हाउसिंग सोसाइटी के सेक्टर-एफ में पी-38 प्लाट खरीदा था।
- अर्टानी के आधार पर रमेश चंद्र ने 2016 में दिल्ली की ऊषा शर्मा को प्लाट बेंच दिया।
- ऊषा शर्मा ने लखनऊ विकास प्राधिकरण में प्लाट के यूटेशन के लिए कार्रवाई शुरू की।
- इसके तहत मूल आवंटी से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए मूल आवंटी यानी नारायण दत्त तिवारी को पत्र भेजा गया।
ये भी पढ़ें :CM योगी ने LDA को किया रिजेक्ट, SUDA को मिली हरी झंडी!
- एलडीए से पत्र मिलने पर श्री तिवारी ने इस पर सवाल खड़े किए।
- उन्होंने कहा कि उनकी बिना इजाजत इसे कैसे बेंच दिया गया।
- साथ ही, उन्होंने इससे जुड़े अभिलेख आदि दिखाये जाने को कहा।
- इस पर एलडीए द्वारा मामले की जांच करायी गई जिसमें पाया गया कि उक्त पॉवर आफ अर्टानी रजिस्टर्ड नहीं है।
- जिसके आधार पर रजिस्ट्री विभाग ने रजिस्ट्री कर दी।
- इसके बाद आनन-फानन में यूटेशन को कैंसिल कर दिया गया।
- जानकारी के मुताबिक, रजिस्ट्री एलडीए की अधिकारी अंबी बिष्ट द्वारा की गई।
- इसमें संबंधित बाबुओं की भी संलिप्तता रही।
- इस संबंध में एलडीए के अधिकारियों का कहना है कि जो भी इसमें दोषी होगा, कार्रवाई की जाएगी।
- एलडीए वीसी प्रभु एन. सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है।
- जांच करवायी जा रही है, जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
- जो भी इसमें शामिल है किसी को छोड़ा नहीं जाएगा।
ये भी पढ़ें :गायत्री के बाद अब बुक्कल नवाब की अवैध इमारतों पर चलेगा LDA का बुलडोजर!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें