उत्तर प्रदेश में करारी शिकस्त झेलने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव हार की समीक्षा करने में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में अखिलेश यादव ने मंगलवार को सपा कार्यालय में सपा के एमएलसी और विधायकों के साथ बैठक की।
अखिलेश यादव की हार पर समीक्षा
- समाजवादी पार्टी को एक बार फिर 2022 में जीत की राह पर लाने की कवायद जारी है।
- अखिलेश यादव मिशन 2022 के लिए अभी से तैयारियां कर रहे हैं।
- उन्होंने मंगलवार को सपा के एमएलएसी और नवनिर्वाचित विधायकों के साथ बैठक की।
- अखिलेश यादव अगले विधानसभा चुनाव के लिए रणनीतियां तैयार कर रहे हैं।
- हालांकि इस बैठक से आजम खान और शिवपाल यादव ने दूरी बनाए रखी।
- सपा के यह दोनों दिग्गज नेता बैठक में नहीं दिखें।
मुलायम सिंह की बैठक रद्द
- समाजवादी परिवार की कलह चुनाव हारने के बाद भी खत्म नहीं हो रही है।
- अखिलेश, शिवपाल और मुलायम सिंह के बीच रिश्तों में खटास अब भी जारी है।
- वहीं अखिलेश की बैठकों से मुलायम सिंह अब भी दूर ही रह रहे हैं।
- उन्होंने मंगलवार की बैठक में भी हिस्सा नहीं लिया, लेकिन 29 मार्च को एक अलग बैठक आयोजित करने वाले थे।
- हालांकि अचानक मुलायम सिंह ने इस बैठक को रद्द कर दिया है।
- यह बैठक मुलायम सिंह के आवास पर नवनिर्वाचित विधायकों के साथ होनी थी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें