Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सपा से निष्कासन के पहले नहीं बताये गए आरोप- पूर्व कैबिनेट मंत्री

कानपुर के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री शिव कुमार बेरिया को सपा प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी से 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है। उनके साथ ही रसूलाबाद विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष कुलदीप यादव को भी पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। सपा प्रदेश अध्यक्ष ने दोनों नेताओं पर यह कार्रवाई पार्टी विरोधी गतिविधियों और पूर्व मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में गुटबाजी सामने आने पर की है। सपा से निकाले जाने के बाद मीडिया से बातचीत में पूर्व मंत्री ने अपने निष्कासन को लेकर बड़े खुलासे किये हैं।

मीडिया से मिली निष्कासन की जानकारी :

समाजवादी पार्टी से 6 साल के लिए निकाले जाने के बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवकुमार बेरिया का कहना है कि उन्हें पता नहीं है कि अखिलेश यादव उनसे कौन सी कंट्रोवर्सी की बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उन्हें मीडिया से पता चला कि छह साल के लिए निष्कासन हो गया है।

पूर्व मंत्री ने अपने सपा से निकाले जाने पर मीडिया से बातचीत में कहा कि किसी को निष्कासित करने के पहले उसे कारण बताओ नोटिस जारी की जाती है लेकिन उनका सीधे निष्कासन कर दिया गया। निष्कासन के बाद बेरिया ने मंगलवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।

प्रसपा में शामिल होने पर बोले :

सपा से निकाले जाने के बाद शिवपाल सिंह यादव की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि वह अभी पीएसपी में शामिल नहीं हुए हैं। वैसे आदमी कहीं न कहीं जाकर जनसेवा तो करेगा ही। उन्होंने कहा कि इस संबंध में वे नेताजी से मिलेंगे। उन्होंने कहा कि निष्कासन के आदेश के पहले उन्हें आरोप के संबंध में बताया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपने समर्थक नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ विभिन्न मामलों पर विचार करके कोई निर्णय लेंगे।

Related posts

अस्पताल की बिल्डिंग खड़ी कर भूले अधिकारी

Vasundhra
7 years ago

बाराबंकी: मंदिर में पूजा करने गये युवक का मिला सिर कटा शव

Srishti Gautam
6 years ago

निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान आचार संहिता का पूरी तरह अनुपालन किया जाये – डीएम एमपी सिंह

Desk
1 year ago
Exit mobile version