मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर सत्यपाल सिंह ने सीएम योगी से मुलाकात की थी. उन्होंने पुलिसिंग को लेकर एक सुझाव भी दिया.उन्होंने कहा कि सूबे के शहरी इलाकों में पुलिस कमिश्नर एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है.
यूपी में लागू हो कमिश्नर की व्यवस्था:
- इस दौरान उन्होंने अपने क्षेत्र की समस्याओं से भी सीएम को अवगत कराया.
- सत्यपाल सिंह ने कहा कि कई देशों में कमिश्नर की व्यवस्था लागू की गई है.
- इसलिए उन्हें ये यूपी में इस व्यवस्था को लागू करने के बारे में विचार करना चाहिए.
- उन्होंने कहा कि जिले की कानून-व्यवस्था का जिम्मा डीएम, एसपी का होता है.
- उन्होंने कहा कि 10 लाख से अधिक की आबादी वाले शहरों में इस व्यवस्था को लागू किया जाये ताकि जिम्मेदारी उनकी होगी.
- सत्यपाल सिंह ने इसके पीछे तर्क भी दिया.
- उन्होंने कहा कि डीएम के पास प्रशासनिक कार्यों और राजस्व वसूली जैसे कार्य भी होते हैं.
- इसके अतिरिक्त कानून व्यवस्था उनकी लिस्ट में अंतिम पायदान पर होती है.
- इसलिए बेहतर होगा कि इस व्यवस्था को यूपी के शहरों में लागू किया जाए.
- उन्होंने कहा कि विदेशों में और भारत में जहाँ-जहाँ कमिश्नर हैं, परिणाम बेहतर रहे हैं.
- इस व्यवस्था को अपनाने का सीएम को उन्होंने सुझाव दिया है.