Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

पूर्व मंत्री जयप्रकाश यादव ने ज्वाइन की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया)

samajwadi party leaders

samajwadi party leaders

लोकसभा चुनावो के पहले प्रगतिशील समाजवादी पार्टी बनाने वाले शिवपाल सिंह यादव ने सपा और अखिलेश यादव की मुश्किलें बढ़ा दी है। एक के बाद एक समाजवादी पार्टी सहित अन्य दलों के दिग्गज नेता लगातार शिवपाल सिंह यादव की नयी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। इसी क्रम में शिवपाल ने समाजवादी पार्टी में सेंध लगाते हुए पूर्व की अखिलेश यादव सरकार में मंत्री रहे नेता को अपने पाले में कर लिया है जिसके बाद नए समीकरण बनते दिख रहे हैं।

पूर्व मंत्री ने ज्वाइन की प्रगतिशील सपा :

यूपी के गोरखपुर जिले में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की बैठक नसीराबाद स्थित कैंप कार्यालय महानगर उपाध्यक्ष धर्म देव यादव की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान पूर्व मंत्री जयप्रकाश यादव पार्टी में शामिल हुए जिस पर कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त की। इस बैठक में तय हुआ कि सदस्यता अभियान चलाकर लोगों को पार्टी से जोड़ा जाएगा।

महानगर अध्यक्ष तहब्बर हुसैन ने कहा कि 9 दिसंबर को लखनऊ में होने वाले राज्य स्तरीय सम्मेलन के लिए 70 वार्डों में बैठक कर लोगों को पार्टी से जोड़ा जाएगा। इस सम्मेलन में जिले से सबसे ज्यादा लोग जाएंगे। पार्टी में शामिल होने पर जयप्रकाश यादव के स्वागत के लिए समारोह आयोजित होगा।

शिवपाल यादव के हैं करीबी :

पूर्व मंत्री जय प्रकाश यादव शिवपाल के करीबी माने जाते हैं। एमएलसी चुनाव में समाजवादी पार्टी ने उन्हें गोरखपुर-महराजगंज क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया था लेकिन सपा महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने उनका टिकट काटकर सीपी चंद को दे दिया। इसके बाद से उनके और समाजवादी पार्टी के रास्ते अलग होने लगे थे। आखिर में पूर्व मंत्री का सपा में सफ़र समाप्त हुआ और वे अंततः शिवपाल की नयी पार्टी में शामिल हो गए हैं।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”ये भी पढ़ें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]

Related posts

जनपद पहुँचे डीजीपी ओमप्रकाश सिंह, पुलिस लाइन के बहुउद्देशीय हॉल में बनाए गए टेबिल टेनिस हॉल का किया उद्धघाटन, एसएसपी अमित पाठक के साथ डीजीपी ने खेला टेबिल टेनिस, डीजीपी ओमप्रकाश की पुलिस लाइन सभागार में दो मंडल के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक शुरू, अपराध की समीक्षा बैठक करने पहुँचे है डीजीपी।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

21 वे राउंड की घोषणा में सपा 26146 वोटो से आगे, भारतीय जनता पार्टी को 294947, समाजवादी पार्टी को 321093 मत मिले, कांग्रेस 13281.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

शाहजहांपुर-स्ट्रीट लाईट और सोलर लाईट घोटाले का खुलासा

kumar Rahul
7 years ago
Exit mobile version