आबकारी सिपाही पेपर लीक मामले में आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर द्वारा दर्ज कराये गए मुकदमे में सीबी-सीआईडी द्वारा की जा रही विवेचना में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है। भरत यादव ने अमिताभ ठाकुर को फोन कर उन्हें भी इन तथ्यों की जानकारी दी है। इस तरह घटना के लगभग दो साल बाद इस मामले में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है।
यह मामला 25 सितम्बर 2016 को उ०प्र० अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा कराई गयी आबकारी सिपाही परीक्षा के दूसरे सत्र के पेपर लीक की शिकायत से जुड़ा है। इन मामलों में कोर्ट के आदेश पर थाना विभूति खंड पर मुक़दमा दर्ज किया गया था, जिनकी विवेचना अमिताभ के अनुरोध पर सीबी-सीआईडी को दी गयी थी।
पिछले दिनों विवेचक राम बख्श मिश्र, निरीक्षक, सीबी-सीआईडी ने भरत यादव नामक उस व्यक्ति को खोज निकाला जिसने मोबाइल फोन से पर्चा लीक हुआ था। भरत यादव ने सीबी-सीआईडी के सामने स्वीकार किया है कि उसके मोबाइल से पर्चा लीक हुआ था, साथ ही उसने उस व्यक्ति का नाम भी बताया है जो पर्चा लीक में सीधे संलग्न था।