आबकारी विभाग : ना तो शराब के दाम बढ़े हैं और ना घटे है।
कल कैबिनेट ने जो निर्णय लिया है वह केवल यूपी में प्रथम बार जो 90ml की बोतल विक्रय के लिए अनुमति दी गई है उसके ऊपर अनुपातिक को कोविड सेस का निर्धारण किया गया।
उदाहरणार्थ, 750ml पर ₹60, 375ml पर ₹40 एवं 180ml पर ₹20 का कोविड सेस पूर्व मे निर्धारित किया गया था, उसी अनुपात में प्रथम बार जो 90 ml की बोतल विक्रय करने की अनुमति प्रदान की गई, उस पर ₹10 का अनुपातिक कोविड सेस निर्धारित किया गया। ना तो शराब के दाम बढ़े हैं और ना घटे है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें