एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि क्रिसमस-डे से लेकर नए साल की शुरुआत तक लखनऊ में पड़ने वाले शॉपिंग मॉल, भीड़-भाड़ वाले स्थान, मंदिर, चर्च, आदि मुख्य मार्ग/प्रमुख चौराहों पर सीसीटीवी कैमरों द्वारा पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी, तथा सादे वस्त्रों में भी पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है, जो संदिग्ध वस्तु/संदिग्ध व्यक्तियों पर बराबर नजर रखेगी व साथ ही PAC बल को भी लगाया गया है। सुगम यातायात व्यवस्था के लिए यातायात पुलिस अधीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं। जिससे यातायात व्यवस्था सुगम बनी रहे, व सुरक्षा व्यवस्था के सम्बंध में शॉपिंग मॉल, भीड़- भाड़ वाले स्थानो, बाजार इत्यादि जगहों पर डॉग स्क्वायड व बम डिस्पोजल दस्ते की तैनाती भी की गई है,जो चप्पे-चप्पे पर नजर रखेगी। शराब पीकर वाहन चलाने व हुड़दंग करने वालो के विरुद्ध संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं, जिसके अनुपालन में सम्बंधित द्वारा शराब की दुकानों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है व शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध ब्रेथ ईनालाइजर लगाकर चेकिंग कर चालान की कार्यवाही की जायेगी व शराब पीकर हुड़दंग करने वालो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]महानगर में पुलिस और आबकारी इंस्पेक्टर ने किया शराब की दुकानों का निरीक्षण[/penci_blockquote]
एसएसपी लखनऊ कलानिधि के निर्देशानुसार एसीएम पंचम व सीओ महानगर के पर्यवेक्षण में इंस्पेक्टर महानगर विकास पांडेय के नेतृत्व में पुलिस बल व आलाकमानों समेत आबकारी टीम ने क्रिसमस व नव वर्ष के मद्देनजर शराब की दुकानों का निरीक्षण किया। त्योहार व नव वर्ष पर न बिगड़े माहौल इसलिए शराब दुकानों पर निरीक्षण कर शराब ठेका संचालको व ठेकेदारों एवं ठेके मालिको को पुलिस ने खास हिदायत दी।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]चिनहट, विभूतिखंड और गोमतीनगर में भी पुलिस ने किया[/penci_blockquote]
आबकारी निरीक्षक प्रवीण कुमार पांडेय और इंस्पेक्टर आनंद शाही की अगुवाई वाली टीम ने चिनहट, विभूतिखंड और गोमतीनगर के करीब 18 शराब की दुकानों का निरीक्षण कर हकीकत परखी। सरकारी मानकों पर देशी, सरकारी और बीयर मॉडल्स शॉप में कई खामियां पाई गईं। इस पर पुलिस टीम ने दुकानदारों को व्यवस्था ठीक करने की सख्त हिदायत दी है।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]हजरतगंज में भी पुलिस ने निरीक्षण कर दिए उचित निर्देश [/penci_blockquote]
लखनऊ हजरतगंज पुलिस ने भी एसएसपी के निर्देश पर शराब की दुकानों पर चेकिंग अभियान चलाया। क्रिसमस डे को लेकर सीओ हजरतगंज अभय मिश्रा के नेतृत्व में नरही, दैनिक जागरण चौराहा, हजरतगंज, बालू अड्डा सहित कई इलाको में शराब की दुकानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। शराब की दुकानों पर पी रहे लोगो के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया। शराब पिला रहे और गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों को पुलिस ने फटकार भी लगाई। दुकानों के बाहर अतिक्रमण फैला रहे दुकानदारों को भी पुलिस टीम ने फटकार लगाई। सीओ ने बताया कि ये अभियान 31 दिसम्बर और न्यू ईयर तक जारी रहेगा।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”हिंदी की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें