केशव की चिंता छोड़ अपनी करें अखिलेश,कहीं उनके विधायक भाजपा में न आ जाएं -मल्लावां में आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल का बयान
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2022/09/WhatsApp-Video-2022-09-11-at-6.24.20-PM.mp4?_=1केशव की चिंता छोड़ अपनी करें अखिलेश,कहीं उनके विधायक भाजपा में न आ जाएं
-मल्लावां में आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल का बयान
-नितिन अग्रवाल ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर किया सियासी हमला
-नितिन अग्रवाल ने कहा सपा शासनकाल में प्रदेश की जनता को लूटा गया
-प्रदेश की जनता को मुख्यमंत्री, मंत्री ने लूटने का काम किया
-गुंडाराज माफिया राज दंगा प्रदेश के नाम से उत्तर प्रदेश जाना जाता था
-इसी का जवाब जनता ने दिया और 224 विधायकों की समाजवादी पार्टी को 47 विधायकों पर लाकर किया खड़ा
हरदोई के मल्लावां में एक जनसभा में प्रदेश के आबकारी राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर निशाना साधा और कहा अखिलेश यादव केशव प्रसाद मौर्य की चिंता छोड़ कर अपनी चिंता कर ले कहीं ऐसा ना हो कि उनके विधायक टूटकर भाजपा में आ जाएं।
हरदोई के विकास खण्ड मल्लावां की आदर्श ग्राम पंचायत बासा में आयोजित कार्यक्रम में आबकारी राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर हमला बोला और कहा सपा शासनकाल में प्रदेश की जनता को मुख्यमंत्री मंत्री ने लूटने का काम किया है।नौकरी और काम के नाम पर एक ही धर्म जाति के लोगों का चयन होता था।गुंडाराज माफिया राज दंगा प्रदेश के नाम से उत्तर प्रदेश जाना जाता था और इसी का जवाब जनता ने दिया और 224 विधायकों की समाजवादी पार्टी को 47 विधायकों पर लाकर जनता ने खड़ा किया है। 2017 में जनमानस ने योगी की सरकार बनाने का काम किया।उन्होंने कहा केशव और हमारी चिंता छोड़िए अपने विधायकों की चिंता कीजिए कहीं ऐसा ना हो वो टूट कर हमारे पास आ जाए।आबकारी मंत्री ने कहा सपा शासनकाल में प्रदेश की जनता को मुख्यमंत्री, मंत्री ने लूटने का काम किया।
Report:- Manoj