UttarPradesh.Org ने झांसी जिले में ललितपुर के विधायक रामरतन कुशवाहा और दीपमाला कुशवाहा से ख़ास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि भाजपा में कुशवाहा समाज की भूमिका सर्वोपरी है.

दीपमाला कुशवाहा से ख़ास बातचीत:

झांसी जिले की दीपमाला कुशवाहा से जब UttarPradesh.Org के संवाददाता ने बातचीत की, तो उन्होंने समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के अस्तित्व को लेकर बात करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी से अलग होकर कद्दावर नेता शिवपाल सिंह यादव ने अपनी अलग पार्टी के रूप में समाजवादी सेल्युलर मोर्चा का गठन किया

  • जिसके चलते कहीं न कही अन्य पार्टियों में भी सेल्युलर मोर्चा चर्चाओं का विषय बन गया है.
  • अगर 2019 में महा गठबंधन होता है तो समाजवादी सेल्युलर मोर्चा की भूमिका कहीं न कही अपने आप मे प्रभावशाली दिखाई देगी.
  • अगर सम्मान जनक जगह मिली तो हमारा सेल्युलर मोर्चा गठबंधन का साथ देगा.
  • जहाँ तक अगर कुशवाहा समाज की बात की जाए तो चाहे वह पूर्व की सरकार हो या अभी की सरकार हो, सभी ने केवल कुशवाहा समाज को वोट बैंक के रूप में उपयोग किया.
  • हमारे कुशवाहा समाज के स्थानीय सरकार में कद्दावर नेता को मुख्यमंत्री बनाना था वो भी पद कुशवाहा समाज से अछूता रखा गया।
  • समाजवादी विचारधारा केवल फेसबुक और ट्विटर तक ही सीमित होकर रह गई।

भाजपा में कुशवाहा समाज का नेतृव सर्वोपरी:- रामरतन कुशवाहा

वहीं UttarPradesh.Org ने ललितपुर के विधायक रामरतन कुशवाहा से भी खास बात की . इस दौरान उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी में कुशवाहा समाज की भूमिका सर्वोपरी है. कुशवाहा समाज ने 2017 में भी मुझे उम्मीद से ज्यादा सहयोग देकर विधायक बनाया था ।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें