उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार 10 मई को राजधानी लखनऊ स्थित योजना भवन में नीति आयोग की बैठक की अध्यक्षता की थी, जिसमें सूबे के विकास सर्वांगीण विकास के लिए कुल 7 बिन्दुओं पर चर्चा हुई थी।
नीति आयोग को लेकर बनेगी कार्यकारी समिति:
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को नीति आयोग की बैठक की अध्यक्षता की थी।
- जिसके बाद बैठक में यूपी के विकास के लिए 7 बिन्दुओं पर चर्चा की थी।
- इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के गाँव में विकास को लेकर रूपरेखा तैयार की थी।
- बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नीति आयोग को लेकर कार्यकारी समिति बनाने के आदेश दिए हैं।
विकास कार्यों समेत बजट की निगरानी करेगा नीति आयोग:
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को नीति आयोग के साथ बैठक की थी।
- जिसके बाद नीति आयोग को लेकर एक कार्यकारी समिति बनाने का प्रस्ताव पास हुआ था।
- इसके साथ ही नीति आयोग उत्तर प्रदेश के बजट समेत विकास कार्यों की समीक्षा करेगा।
यूपी के बुनियादी ढांचों में होगा बदलाव:
- नीति आयोग के साथ बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिशा-निर्देश जारी किये थे।
- इसी क्रम में आगे जानकारी दी गयी कि, यूपी के बुनियादी ढांचों में बदलाव किया जायेगा।
- जिसके तहत बुंदेलखंड से लेकर पूर्वांचल तक बुनियादी ढांचों में बदलाव होगा।
- इसके साथ ही समिति किसानों का उत्पादन, आमदनी बढ़ाने को लेकर योजना बनाएगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#'कार्यकारी समिति'
#executive Committee
#executive Committee for policy commission
#executive Committee for policy commission decision taken by policy commission
#executive Committee for policy commission india
#executive Committee for policy commission india in UP after meeting
#policy commission decision taken by policy commission
#उत्तर प्रदेश
#उत्तर प्रदेश में नीति आयोग को लेकर बनेगी 'कार्यकारी समिति'
#नीति आयोग
#नीति आयोग की बैठक की अध्यक्षता
#नीति आयोग को लेकर बनेगी 'कार्यकारी समिति'
#मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
#योजना भवन
#राजधानी लखनऊ
#राजधानी लखनऊ स्थित योजना भवन
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार