सपा के निष्कासित विधायक की सपा में वापसी हो गई है. सीतापुर के विधायक रामपाल यादव की पार्टी में वापसी हो गई है. मई महीने में अवैध निर्माण का मामला सामने आने के बाद रामपाल यादव को जेल भी हुई थी. रामपाल यादव ने सपा से बगावत करने की धमकी भी दी थी. चुनाव से पहले रामपाल की वापसी पर विपक्ष फिर से सपा पर निशाना साध सकता है.
सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
जनपद सीतापुर के समाजवादी पार्टी से निष्कासित विधान सभा क्षेत्र बिसवां के विधायक श्री रामपाल यादव का निष्कासन रद्द किया जाता है। pic.twitter.com/Iq8Ckskq52
— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) December 26, 2016
क्या था पूरा मामला:
- अवैध निर्माण की शिकायत मिलने के बाद एलडीए ने संज्ञान लेते हुए आज बिल्डिंग को गिरा दिया।
- लखनऊ में मौके पर मौजूद विधायक के समर्थकों ने एलडीए सचिव से मारपीट की थी.
- पुलिस ने भी विधायक के समर्थकों पर जमकर लाठीचार्ज किया था.
- पुलिस और समर्थकों के बीच हुई इस झड़प से मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई थी.
- एलडीए का कहना था कि विधायक ने अपने रसूख के बल पर जबरन अवैध निर्माण कराया था.
- लखनऊ के बाद सीतापुर प्रशासन ने भी विधायक रामपाल के अवैध निर्माण को गिराने का फैसला लिया था.
- विधायक रामपाल यादव ने कुछ ही समय पहले पार्टी और सरकार से बगावत की थी.
- अरबों की संपत्ति के मालिक है विधायक रामपाल यादव।
- सपा के विधायक रामपाल यादव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था.