Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

बहुचर्चित बिल्डिंग सुपरटेक के ट्विन टावरों में आज से विस्फोटक लगने शुरू हो जाएंगे-सोसायटी को अपने नियंत्रण में ले लेगी NDRF।

explosives-will-start-in-the-twin-towers-of-the-famous-building-supertech

explosives-will-start-in-the-twin-towers-of-the-famous-building-supertech

बहुचर्चित बिल्डिंग सुपरटेक के ट्विन टावरों में आज से विस्फोटक लगने शुरू हो जाएंगे-सोसायटी को अपने नियंत्रण में ले लेगी NDRF।

बहुचर्चित बिल्डिंग सुपरटेक के ट्विन टावरों में आज से विस्फोटक लगने शुरू हो जाएंगे।

नॉएडा में सेकत 93 ए स्थित बहुचर्चित बिल्डिंग सुपरटेक के ट्विन टावरों में आज से विस्फोटक लगने शुरू हो जाएंगे। विस्फोटक लगाने की प्रक्रिया के दौरान यहां भारी सुरक्षा तैनात रहेगी। विस्फोटक लगाने वाले कर्मचारियों के अलावा और किसी को भी बिल्डिंग के एरिया में जाने की अनुमति नहीं होगी। इन दोनों टावर (एपेक्स और सियान) को आगामी 21 अगस्त को ढहाया जाना है।

इस बाबत नोएडा प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों टावर को गिराने के दिन सुपरटेक और एटीएस सोसायटी पूरी तरह से खाली कराई जाएंगी। इसके बाद बिल्डिंग के कॉलम और बीम में वी शेप में छेद किया जाएगा और फिर उसके अंदर विस्फोटक भरे जाएंगे। इस दौरान पूरी सावधानी बरती जायेगी।

सोसायटी को अपने नियंत्रण में ले लेगी NDRF

टावर गिराए जाने के दिन सुबह आठ बजे के बाद सोसायटी में पुलिस एवं राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) का नियंत्रण हो जाएगा। इसके लिए सोसायटी के रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन RWA को वहां रहने वाले निवासियों का सहयोग करने कल कहा गया है।

अधिकारियों के अनुसार, सुपरटेक के दोनों टावर को 21 अगस्त को दोपहर ढाई बजे ढहा दिया जायेगा। इमारतों में बारूद लगाने का काम 2 अगस्त से शुरू होगा। इस दौरान एडफिस इंजीनियरिंग के कर्मचारियों को छोड़कर दोनों टावर के परिसर में किसी और व्यक्ति का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। यह जानकारी नोएडा प्राधिकरण ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सौंपी स्थिति रिपोर्ट में दी है।

Related posts

मामूली विवाद में दो पक्षो में मारपीट, एक महिला को मारी चाकू, इलाज के लिए स्थानीय हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती, थरवई के भिडियूरा गांव की घटना.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

हाथों में लगी मेंहदी और निकाह से पहले युवती की हत्या!

Sudhir Kumar
8 years ago

लखनऊ। रिज़र्व पुलिस लाइन की संगोष्ठी सभागार में डीजीपी ओपी सिंह की अध्यक्षता में अधिकारी कर रहे मीटिंग। इन्वेस्टर्स समिट से पहले लखनऊ पुलिस की अहम बैठक, ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कई बिंदुओं पर हो रही चर्चा।

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version