Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

शामली: व्यापारी से 1 करोड़ के रंगदारी की डिमांड, पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी

extortion money demanded

extortion money demanded

शामली की सदर कोतवाली पुलिस ने 5 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों ने डेढ़ माह पूर्व शामली के एक प्रतिष्ठित व्यापारी से 1 करोड़ रुपए की रंगदारी की डिमांड की थी. आरोप है कि बदमाशों ने फ़ोन कॉल कर व्यापारी से 1 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी थी.
रंगदारी कुख्यात बदमाश सुनील राठी के नाम पर मांगी गयी थी. जिसकी शिकायत पीड़ित व्यापारी ने पुलिस से की थी. व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने खुफिया तरीके से बदमाशों की तलाश शुरू करते हुए घटना का खुलासा कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]बदमाशों ने की व्यापारी से 1 करोड़ की मांग[/penci_blockquote]
आपको बता दे पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के कमला कॉलोनी का है, जहाँ पर शामली निवासी व्यापारी परमानन्द शर्मा व्यापार का काम करता है. जिससे अज्ञात बदमाशों द्वारा डेढ़ माह पूर्व फ़ोन कॉल कर 1 करोड़ रुपए की रंगदारी मांग की गयी थी. पीड़ित व्यापारी को फ़ोन पर धमकी दी गयी थी कि, उन्हें 1 करोड़ रुपए चाहिए नहीं तो वो उन्हें जान से मार देंगे.
यही नहीं बदमाशों ने रंगदारी पश्चिमी यूपी के कुख्यात बदमाश सुनील राठी के नाम पर मांगी थी. बदमाशों के इस धमकी भरे फ़ोन से पीड़ित व्यापारी सहमा हुआ था और रंगदारी की रकम इतनी ज्यादा थी कि व्यापारी परमानन्द चुका पाने में असमर्थ था.
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]पीड़ित की शिकायत पर हरकत में आई पुलिस[/penci_blockquote]
इसकी शिकायत पीड़ित परमानंन्द ने पुलिस से की. व्यापारी से 1 करोड़ की रंगदारी की डिमांड किये जाने की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया था, जिसके बाद एसपी शामली के आदेश पर एक स्पेशल टीम को गठित किया गया, जिसके बाद बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए मामले की छानबीन शुरू कर दी थी.

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना जुर्म कुबूला:

पुलिस व एसटीएफ और एसओजी टीम सर्विलांस की मदद से घटना के खुलासे में जुट गई. पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए, पूरे घटनाक्रम से जुड़े 5 बदमाशों को हिरासत में लिया.
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया. पकड़े गए बदमाशों के नाम सचिन, नितिन, देवभूषण व पुष्पेंद्र और अनिल बताए जा रहे है, जो जनपद मुजफ्फरनगर व दिल्ली के नजफगढ़ के निवासी है.

पकड़े गये 5 बदमाशों में से 2 पीड़ित के कथित रिश्तेदार:

पकड़े गए बदमाशों में से दो बदमाश पीड़ित व्यापारी के रिश्तेदार बताए जा रहे है. बदमाशों का कहना है कि उन्हें व्यापार में घाटा हो गया था, जिसकी भरपाई करने के लिए उन्होंने शामली निवासी व्यापारी परमानन्द से एक करोड़ रुपए की रंगदारी वसूलने की योजना बनाई.
लेकिन पुलिस की सूझबूझ के चलते उनके मंसूबो को कामयाबी नहीं मिली और सभी आरोपियों को शामली के मेरठ रोड से गिरफ्तार कर लिया गया.
बदमाशों के पास से एक पिस्टल, दो मोबाइल व हजारों रुपयों की नगदी भी बरामद हुई है. फिलहाल पुलिस पकड़े गए सभी बदमाशों को जेल भेजकर कानूनी कारवाही में जुट गयी है.

इनपुट: रवि सुलानिया

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”शामली न्यूज़” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”date”]

Related posts

सपा प्रदेश अध्यक्ष का बयान, कानून व्यवस्था संभालने में सरकार हुई फेल

Shashank
7 years ago

uco bank mastipur में सेंध लगाकर चोरी का प्रयास

Sudhir Kumar
7 years ago

योगी सरकार में ‘लव जिहाद’: लड़के ने धर्म छिपाकर शादी की, फिर तलाक दिया!

Abhishek Tripathi
7 years ago
Exit mobile version