लखनऊ:- बर्लिंगटन चौराहे पर स्थित जैन क्लिनिक के डॉ सारांश को कूरियर से कारतूस भेज कर विजय जायसवाल के नाम से मांगी गई रंगदारी।

लखनऊ:-

लखनऊ के नामी गुप्त रोग विशेषज्ञ बर्लिंगटन क्लीनिक के डॉ सारांश जैन से पांच लाख की रंगदारी मांगी गई है। बदमाशों ने बाकायदा कूरियर से 12 बोर का कारतूस भेजकर रंगदारी मांगी है। बर्लिंगटन चौराहे पर स्थित जैन क्लिनिक के डॉ सारांश को एक कूरियर मिला जिसमें एक शीशी और पत्र था। शीशी में कारतूस थी और पत्र में लिखा था कि बहुत कमा रहे हैं। पांच लाख रुपये जिला जेल में मुलाकात के दौरान पहुंचा दो वरना कारतूस का इस्तेमाल करना पड़ेगा। जिसके बाद अब डॉक्टर द्वारा एफआईआर दर्ज करवाई गई है। फिलहाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच में जुटी है। डॉ सारांश जैन ने मंगलवार शाम को हुसैनगंज थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है।लखनऊ जेल में बंद विजय जायसवाल के नाम से रंगदारी मांगी गई है।  कूरियर भेजने वाले का नाम विजय जायसवाल लिखा हुआ है। डीजी जेल आनंद कुमार ने कहा कि विजय जायसवाल कुछ दिन पहले जेल से जमानत पर छूट चुका है.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें