केंद्रीय स्वास्थ्य एवं कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल भाजपा विधायक खब्बू तिवारी की शादी के रिसेप्शन में शरीक होने के लिए फैजाबाद पहुंची हैं। इस दौरान सहादतगंज में प्रमोद तिवारी एवं कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान प्रेस कांफ्रेंस में देरी होने का कारण पूछे जाने पर कार्यकर्ताओं द्वारा कहा गया कि किसने कहा है आपसे कि वह प्रेस कांफ्रेस करेंगी। जिसके बाद मीडियाकर्मियों ने प्रेस कांफ्रेस का बहिष्कार कर दिया। बाद में अनुप्रिया पटेल द्वारा माफी मांगे जाने के बाद मीडियाकर्मी शांत हुए।

2 जुलाई को मनाया जाएगा डा. सोनी लाल पटेल की जन्म जयंती

इस दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि आज फैजाबाद दौरे के दौरान पार्टी बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों से मुलाकात कर पार्टी की समीक्षा बैठक हुई। जानकारी देते हुए कहा कि आगामी 2 जुलाई को पार्टी के संस्थापक डा. सोनी लाल पटेल की जन्म जयंती का कार्यक्रम है। जिसको लेकर बैठक में क्या तैयारियां है की समीक्षा की गई।

देश की सबसे बड़ी योजना आयुष्मान भारत

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि देशभर में 24 नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे जिसमें उत्तर प्रदेश में 8 मेडिकल कॉलेज खोले गए। कहा कि देश की सबसे बड़ी योजना आयुष्मान भारत योजना है। इस योजना के तहत 50 करोड़ लोगों को 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा। जिसेे कि उत्तर प्रदेश में 6 करोड़ लोग लाभान्वित होंगे।

उपचुनाव से नहीं पड़ेगा 2019 के चुनाव पर असर

कैराना और नूरपुर उपचुनाव में भाजपा को मिली करारी हार के पर बोलते हुए कहा कि देश-प्रदेश की सरकार उपचुनाव से नहीं बनती है। चुनाव में हार जीत होती रहती है। उपचुनाव के परिणाम का 2019 के लोकसभा चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा। अपना दल एनडीए का घटक दल है और रहेगा।

ये भी पढ़ेंः 

कानपुर लोकसभा सीट से किसी ब्राह्मण चेहरे पर दांव लगा सकती हैं मायावती

प्रतापगढ़: कोतवाली मानधाता में समाधान दिवस पर शिकायतों का हुआ निपटारा

अखिलेश यादव पुराना घर तुड़वाकर नए घर में हुए शिफ्ट

सीतापुर में पुलिस के शह पर धड़ल्ले से काटी जा रही है गाय

LPS के कार्यक्रम में पहुंचे अखिलेश यादव, मेधावी बच्चों को किया सम्मानित

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें