स्वच्छता स्वस्थ्य जीवन के लिए बहुत ज़रूरी होती है. इसी बात को समझते हुए और स्वच्छता को दैनिक जीवन की आदत बनाने के उद्देश्य से भारत सरकार ने वर्ष 2014 में स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया था. स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत सर्वेक्षण करके देश के अलग-अलग इलाकों को रैंकिंग देने का काम भी किया जा रहा है. इसी कड़ी में भारत सरकार की एक टीम रैंडम सर्वेक्षण करने के लिए फैजाबाद आ रही है.
परखेगी स्वच्छ भारत मिशन की असलियत:
रैंडम सर्वे के दौरान यह टीम विभिन्न गांवों का दौरा करके वहां स्वच्छ भारत अभियान का प्रभाव और स्वच्छता का स्तर जांचेगी. टीम वहां के नागरिकों से मिलकर भी गाँव में हुए बदलावों और समस्याओं का जायजा लेगी.
क्या है सर्वेक्षण की पूरी प्रक्रिया:
सर्वेक्षण में सभी गांवों को 100 नंबर में दिए जाएंगे तीन वेटेज।
स्वच्छ सर्वेक्षण में प्रत्यक्ष निरीक्षण के लिए 30% वेटेज।
नागरिकों द्वारा फीडबैक पर 35% वेटेज व सर्विस लेवल प्रगति पर मिलेंगे 35% वेटेज।
कितने इलाकों का होगा सर्वेक्षण के लिए चयन:
चयनित जनपदों में कम से कम 7 व अधिकतम 16 ग्राम पंचायतों का सर्वेक्षण हेतु होगा चयन। फिर उसके बाद चयनित जनपद 2 अक्टूबर को दिल्ली में सम्मानित किया जायेगा.
बता दे की स्वच्छता सर्वेक्षण 1 अगस्त से 31 अगस्त तक चलेगा।
अन्य ख़बरें:
ट्रक ऑपरेटरों की हड़ताल: लखनऊ मोटर गुड्स ट्रांसपोर्ट की बैठक आज
आज़मगढ़: निर्वाचन आयोग के प्रशिक्षण कार्यक्रम में फ़ेल हुए अफसर
लखनऊ:स्मार्ट सिटी मिशन,अमृत और PMAY योजनाओं के तहत सेमिनार आज
खाकी की नेक पहल: गरीब बच्ची का कराया एडमिशन, की आर्थिक मदद
आगरा: भारी बारिश ने मचाई तबाही, सरकारी स्कूल की छत भरभराकर गिरी
रिमझिम फुहारों में भी दिखी देशभक्ति, जोश के साथ मनाया गया कारगिल विजय दिवस
उत्तर भारत में बारिश ने मचाई तबाही, 40 से ज्यादा लोगों की मौत, कई घायल
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें