खुद को सीबीआई का अफसर बता कर रेड कर लोगों से वसूली करने वाले 4 युवकों को गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। पकडे गए युवकों ने स्पेशल 26 फ़िल्म देखकर रेड डालने की प्लानिंग की थी। लेकिन पुलिस उससे पहले ही मुखबिर की सुचना पर रेड से पहले ही फर्जी सीबीआई अफसरों को धर दबोचा।
सीबीआई की मोहर, लेटर हेड हुआ बरामद
[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=gfp-gV1GBNc&feature=youtu.be” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/06/Untitled-5-copy-21.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]
पुलिस ने इनके कब्जे से सीबीआई की मोहर, लेटर हेड और सीबीआई के लोगो लगा हुआ टीशर्ट भी रिकवर की गई हैं। इस गैंग का मास्टरमाइंड विशाल दुबे हैं जो मूलरूप से बिहार का रहने वाला हैं और हाल में इंद्रापुरम के भोवापुर में रह रहे थे, विशाल लड़को को सीबीआई में अपॉइंटमेंट कराने के नाम पर वसूल और फिर मुखबिरों के टिप पर फर्जी कारोबार करने वालो के यह रेड मारकर वसूली करते थे, पुलिस ने एक स्कार्पियो कार भी बरामद की हैं।