एसएसपी मेरठ मंज़िल सैनी को फोन पर हड़काने और अभद्रता करने वाले शख्स को सिविल लाइन्स थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़ा आरोपी खुद को पीएम ऑफिस का मुख्य सचिव बताकर अधिकारियों पर रौब जमाता था.
ये भी पढ़ें :SSP मंजिल सैनी की मीटिंग में सोती दिखी पुलिस!
ये है पूरा मामला-
- एसएसपी मंज़िल सैनी ने बताया कि पिछले दिनों उन्होंने जनपद में कई थानेदारों का स्थानांतरण किया था.
- इसी सम्बन्ध में इस शख्स ने उन्हें फोन किया.
- जिसमे इसने थानेदारों का स्थानांतरण को लेकर उन्हें हड़काया.
ये भी पढ़ें :रीता बहुगुणा ने किया मायावती पर पलटवार!
- साथ ही रौब ग़ालिब करते हुए एक थानेदार की सिफारिश भी की.
- इस दौरान एसएसपी मंज़िल सैनी को इस शख्स पर संदेह हुआ.
- जिसके बाद उन्होंने जब इस नंबर की कॉल डिटेल निकाली तो पता चला कि ये शख्स सीयूजी नंबरों पर फोन करता है.
ये भी पढ़ें: बीजेपी सांसद ने लगाये आगरा एसएसपी पर गंभीर आरोप!
- इसका नाम अरुण मिश्रा बताया जा रहा है.
- एसएसपी मेरठ मंजिल सैनी ने बताया कि जाँच में पता चला कि ये शख्स गंगानगर कॉलोनी में रहता है.
- ये पहले भी फ्रॉड के मामले में जेल जा चुका है.
- पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेजने की तैयारी कर रही है.
ये भी पढ़ें: रेरा: 9 नामचीन बिल्डरों को अथॉरिटी ने दिया तगड़ा झटका!