उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के बैंकों में लाखों रूपये के नकली नोट जमा होने का मामला सामने आया है। चौंकाने वाली बात यह है कि दिन भर बैंक में नोट गिनने वाले कर्मचारी भी नकली नोटों की पहचान नहीं कर सके। बैंक में नकली नोट जमा कराये जाने का मामला तब प्रकाश में आया जब आरबीआई ने में चेकिंग कराई गई। जांच में खुलासा होने के बाद मथुरा में स्थित सिंडीकेट बैंक मैनेजर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गयी है। बताया जा रहा है कि ये नकली नोट यहीं से आरबीआई के खजाने तक पहुंचे हैं।
- मथुरा में होलीगेट के पास स्थित सिंडीकेट बैंक में नकली नोट जमा कराए जाने का मामला सामने आया है।
- यहां से अक्टूबर में जो कैश भेजा गया, उसमें से 100 के 23 और 500 का 1 नोट नकली मिला।
- इसके बाद आरबीआई कापुर के मैनेजर सत्यकुमार ने सिंडीकेट बैंक के मैनेजर पर केस दर्ज कराया है।
- इस मामले में जांच शुरू की जा चुकी है।
- बैंक मैनेजर के अलावा कई अन्य अधिकारी जांच के दायरे में शामिल हो सकते हैं।
आरबीआई ने जारी किया अलर्टः
- नकली नोट सामने आने के बाद रिजर्व बैंक ने अलर्ट जारी कर दिया है।
- आरबीआई ने एक लेटर भेजकर विशेष कोताही बरतने के लिए कहा है।
- लेटर में कहा गया है कि इस समय बड़े पैमाने पर 1000 और 500 के नोट जमा कराए जा रहे हैं।
- भीड़भाड़ और काम की आपाधापी के बीच नकली नोट चलाने वाले भी शामिल हुए है।
- हर नोट को बारीकी से चेक किया जाए और लापरवाही ना होने दें।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें