उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के आक्रामक तेवर देखकर यूपी के हर जिले में प्रशासन के साथ ही पुलिस काफी सक्रिय हो गई है। पुलिस प्रशासन की छापेमारी में अवैध धंधा करने वालों पर नकेल कसी जा रही है। पिछले दिनों बहराइच में आयुर्वेदिक दवा फैक्ट्ररी पकड़ी गई थी इसके बाद यूपी पुलिस ने अब मुरादाबाद में नकली दवा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।
पकड़ी जा रहीं अवैध फैक्ट्रियां
- बहराइच– प्रदेश के अवैध बूचड़खानों पर कार्रवाई होने दौरान ही अन्य धंधो पर भी पुलिस की नजर है।
- अभी पिछली 31 मार्च 2017 को बहराइच जिले में पूर्व सीएमओ जेएन मिश्रा के मरौचा के पास बने फार्म हाउस में गायों की हत्या करके आयुर्वेदिक दवाएं बनाने का बनाईं जा रहीं थीं।
- इसकी सूचना मिलते ही जिला प्रशासन ने छापेमारी करके फार्म हॉउस को सील कर दिया था।
- जिला प्रशासन की छापेमारी में फार्म हॉउस में दफनाई गईं करीब 60 गायों के अवशेष एवं करीब 50 जिंदा गायें और बछड़े भी बरामद हुए थे।
- इसके बाद पूर्व सीएमओ पर केस दर्ज किया गया।
- मुरादाबाद- 03 अप्रैल 2017 पुलिस ने नकली दवा बनाने की एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने का दावा किया है।
- पुलिस का दावा है कि मौके से रामबिहारी, सनी, दलजीत सिंह और मोनू निवासी गोविंद नगर कटघर को गिरफ्तार कर नकली सीरप, ब्रांडेड दवा कम्पनियों के रैपर और शीशियां बरामद की गईं हैं।
- पुलिस अधीक्षक मनोज तिवारी के मुताबिक, सौंदर्य और मर्दाना ताकत बढ़ाने की यह दवाएं पड़ोसी जिलों के साथ विदेशों में भी बेची जा रहीं थीं।
- थाना प्रभारी धीरज सिंह सोलंकी के अनुसार छापेमारी की यह कार्रवाई भोजपुर के चक बीजना गांव में धीरज यादव के मकान पर छापा मार कर की गई।
- इन दवाओं की सप्लाई संजीव शर्मा करता है जो गोविंद नगर कर रहने वाला है।
क्या कहते हैं हृदय रोग विशेषज्ञ
- नकली दवाओं के संबंध में किंग जार्ज चिकित्सा विवि (केजीएमयू) के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. वरुण नारायण ने बताया कि नकली दवा का सेवन करने से दिल पर अटैक का खतरा दो गुना तक हो जाता है।
- इसलिए हमें नकली दवाओं के सेवन से बचना चाहिए और डॉ. से जांच करवाकर ही दवाओं का प्रयोग करना चाहिए।
- वहीं संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) के हृदय रोग विशेषज्ञ निर्मल गुप्ता ने बताया कि नकली दवाएं सीधे दिल पर असर करती हैं।
- उन्होंने बताया कि उत्तेजक या नींद की दवाओं से बचना चाहिए।
- क्योंकि इन दवाओं के सेवन से लकवा, दिल की बीमारी और हार्ट अटैक की स्थिति भी हो सकती है यहां तक कि अधिक दवाएं लेने से दिल सुन्न भी हो सकता है।
- इन दवाओं को लेने से पहले चिकित्सक के पर्चे और कंपनी देखकर ही खरीदना चाहिए।