आगरा जिले में ताज के पूर्वी गेट पर बम की सूचना देने वाले की सिम आइडी फर्जी निकली। पुलिस आरोपी के मोबाइल की कॉल डिटेल के आधार पर उसकी पहचान के प्रयास में जुटी है। (fake Id found)
आशनाई में युवक को मारी गई थी गोली
क्या है पूरा घटनाक्रम?
- मुख्यमंत्री के 26 अक्टूबर के प्रस्तावित दौरे से पहले अराजक तत्व ने सनसनी फैला दी थी।
- सोमवार रात को नौ बजे 100 नंबर पर फोन करके ताज के पूर्वी गेट पर बम रखा होने की सूचना दे दी।
बेकाबू ट्रैक्टर ने छात्रा को रौंदा, हादसे में बाल-बाल बची छोटी बहन
- इससे हड़कंप मच गया, अधिकारी और शहर के कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया।
- डॉग स्क्वॉयड एवं बम निरोधक दस्ते ने ताज के आसपास का पूरा इलाका छान मारा।
- सूचना देने वाले ने अपना मोबाइल बंद कर लिया था।
जिला जेल के भीतर कैदी ने काटा ब्लेड से गला, मचा हड़कंप
- पुलिस ने उसके सिम नंबर की आइडी निकाली, वह ताजगंज के कोटली बगीची निवासी टीटू पुत्र श्यामलाल के नाम से लिया गया था।
- पुलिस ने पूरी कोटली बगीची को खंगाल मारा लेकिन इस नाम का वहां कोई नहीं मिला।
- सीओ सदर उदयराज सिंह ने बताया सिम फर्जी नाम-पते की आइडी से खरीदा गया था।
- सूचना देने वाले का सुराग लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। (fake Id found)
प्रेमिका के साथ रंगरलियां मानते पति को पत्नी ने पकड़ा
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें